रांची: आयकर विभाग ने रांची विश्वविद्यालय पर एक करोड़ 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. विवि द्वारा समय पर टीडीएस जमा नहीं करने व अधूरी जानकारी देने के कारण आयकर विभाग ने यह जुर्माना लगाया गया है. आयकर विभाग से मिले नोटिस के बाद से विवि में हड़कंप मच गया है. विवि द्वारा पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है.
बताया जाता है कि आयकर विभाग ने टीडीएस की जांच की थी. इसमें पाया गया कि विवि में अधिकांश मामलों में स्रोत पर कर की कटौती नहीं की थी. जिन मामलों में कटौती की गयी थी. वह भी निर्धारित मात्र से कम थी. इसके अलावा कई शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा जो भी जानकारी दी गयी, वह अधूरी जानकारी थी. टीडीएस में हुई गड़बडी की जांच के बाद आयकर विभाग ने रांची विवि पर यह जुर्माना लगाया है. आयकर विभाग द्वारा विवि से जवाब देने का समय भी बीत गया है. इसके बाद विवि ने आयकर विभाग को जवाब देने में और समय लगने की बत कही है.
विवि के ही एक अधिकारी का कहना है कि आयकर विभाग द्वारा कई मामलों में जुर्माने की राशि दुगुनी कर दी गयी है, जो संभवत: अधिक है. उनको जवाब देने के लिए समय की मांग की गयी है. आयकर विभाग के अनुसार कई मामलों में शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने पैन कार्ड नंबर का उल्लेख नहीं किया है. इन सारे कारणों के मद्देनजर आयकर विभाग ने विश्वविद्यालय पर जुर्माना लगाया है. कर्मचारियों व शिक्षकों में मंगलवार को यह चर्चा का विषय था.