रांची: ग्रामीण कार्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी के मामले पर मंगलवार को पूरे दिन सचिवालय में माहौल गरम रहा. उनके विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में चर्चा के साथ दूसरे विभागों के कर्मियों की नजर भी इस ओर पूरे दिन रही.
सभी लोग ये पता करने में लगे रहे कि मंत्री साइमन मरांडी का क्या हुआ. मंत्री को बरखास्त किये जाने की चिट्ठी निकलते ही ग्रामीण कार्य विभाग और कल्याण विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ज्यादा परेशान नजर आये, क्योंकि वे लोग उनके साथ काम कर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने यह गिनना भी शुरू कर दिया कि कौन-कौन फाइल मंत्री के पास है. किस पर साइन हुआ है.
लटकी इंजीनियरों की पोस्टिंग
ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों का पदस्थापन लटक गया है. अभियंताओं की पोस्टिंग की संचिका तैयार हो गयी थी. इसे मंत्री साइमन मरांडी के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया था. अब मंत्री हट गये हैं. ऐसे में दूसरे मंत्री के आने के बाद ही पोस्टिंग हो सकेगी. साइमन के आवासीय कार्यालय से संचिकाएं लौटने लगी हैं.