21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 तक विकसित देशों की प्रतिस्पर्धा में खड़ा होगा राज्य

मधुमक्खी पालन के लिये सीएम ने बांटे एक हजार बक्से, कहा बच्चों को रोटी के साथ मधु खिलायें, इससे कुपोषण दूर होगा अगले कुछ वर्षों में मधुमक्खी के ढाई लाख बॉक्स का वितरण किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए छह सौ मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को […]

मधुमक्खी पालन के लिये सीएम ने बांटे एक हजार बक्से, कहा

बच्चों को रोटी के साथ मधु खिलायें, इससे कुपोषण दूर होगा
अगले कुछ वर्षों में मधुमक्खी के ढाई लाख बॉक्स का वितरण
किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए छह सौ मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय परिसर में सौ लाभुकों के बीच मधुमक्खी के एक हजार बॉक्स का वितरण किया. सीताडीह सहित अन्य स्थानों के इन लाभुकों को पिछले दिनों मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण खादी बोर्ड के द्वारा दिया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में अपार संभावनाएं हैं. यहां देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा है. इसके अलावा तसर अौर मधुमक्खी पालन में भी यहां अनुकूल परिस्थितियां हैं.
उन्होंने कहा कि 2022 तक राज्य को विश्व के विकसित देशों की प्रतिस्पर्धा में खड़ा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ वर्षों में मधुमक्खी के ढाई लाख बॉक्स का वितरण दस हजार किसानों के बीच करेंगे. यह सौ करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट होगा. इन किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए छह सौ मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं. इसके लिए नौ जिलों का चयन किया गया है. 45 शहद प्रोसेसिंग यूनिट भी खुलेगी. पतंजलि से बात हुई है. वे हमारा प्रोसेस किया हुआ मधु खरीदने को तैयार हैं. शहद की मार्केटिंग मुख्यमंत्री मार्केटिंग बोर्ड के तहत होगी. उन्होंने उत्पादकों से कहा कि पांच प्रतिशत मधु अपने घरों में ही रखें अौर बच्चों को रोटी के साथ खिलायें. इससे कुपोषण की समस्या भी दूर होगी.
खादी मॉल के लिए जमीन देने की घोषणा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अवसर पर देश के पहले खादी मॉल के लिए एचइसी के इलाके में एक एकड़ जमीन देने की घोषणा की. इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि लोगों को सब्सिडी की आदत छोड़नी होगी. अभी तक लुभावने नारे देकर लोगों को दूसरों पर आश्रित बनाने का कार्य किया गया. पर अब उन्हें उद्ममी बनाने के लिए प्रेरित करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है.
बाहर की जगह घर में ही मिलेगा रोजगार
राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में मीठी क्रांति (शहद उत्पादन) चल रही है. इसके लिए वनों से आच्छादित झारखंड सबसे उपयुक्त जगह है. इसके जरिये करोड़ों लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. झारखंड में शहद उत्पादन से लोग जुड़ेंगे तो वे पंजाब,
चेन्नई, दिल्ली जैसी जगह जाने से बचेंगे. उन्हें घर में ही रोजगार मिलेगा. इस अवसर पर सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों/महिलाअों को भी प्रमाण पत्र अौर मशीन प्रदान किये गये. कार्यक्रम में रेणु गोपीनाथ पनिकर, खादी बोर्ड के सीइअो दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइअो सुमन पाठक, खादी अौर ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक आरबी राम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें