Advertisement
ड्रिलिंग में तेजी के लिए नयी तकनीक का उपयोग शुरू करें : कोयला सचिव
सीएमपीडीआइ में कोल ब्लॉक इंफॉरमेशन सिस्टम का उद्घाटन रांची : भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार ने मंगलवार को सीएमपीडीआइ के क्रियाकलापों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने (ड्रिलिंग) गवेषण कार्य में तेजी लाने के लिए नयी तकनीकी के इस्तेमाल पर जोर दिया. जियोफिजिकल सर्वे को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का निर्देश […]
सीएमपीडीआइ में कोल ब्लॉक इंफॉरमेशन सिस्टम का उद्घाटन
रांची : भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार ने मंगलवार को सीएमपीडीआइ के क्रियाकलापों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने (ड्रिलिंग) गवेषण कार्य में तेजी लाने के लिए नयी तकनीकी के इस्तेमाल पर जोर दिया. जियोफिजिकल सर्वे को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. विस्तृत ड्रिलिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा.
मौके पर श्री कुमार ने खनन एवं सहायक कार्यों की प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग में ड्रोन का उपयोग करने एवं रैपिड लोडिंग के लिए कॉलेप्सिबल ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन के डिजाइन को विभिन्न साइडिंग में लगाने को कहा. कोल इंडिया तथा इसके सहायक कोयला कंपनियों के लिए इ-ऑक्शन प्लेटफार्म के विकास को प्रोत्साहित करने को कहा.
इससे पहले कोयला सचिव श्री कुमार ने सीएमपीडीआइ में पाराडाइम सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया. इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग से त्वरित गति से जियोफिजिकल डाटा प्रोसेसिंग एवं एनालाइसिस का कार्य हो सकेगा. इसकी गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी. उन्होंने ऑनलाइन कोल ब्लॉक इंफारमेशन सिस्टम का भी उद्घाटन किया. इसके माध्यम से कोलफील्ड का बाउंड्री, ब्लॉक बाउंड्री, रिजर्व, गवेषण की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी. बैठक में कंपनी के सीएमडी एस सरन, निदेशक बीएन शुक्ला, निदेशक एके चक्रवर्ती भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement