Advertisement
रांची : गांव के बच्चे 50 किमी दूर परीक्षा केंद्र जायेंगे
रांची : राज्य में मैट्रिक की परीक्षा आठ मार्च से है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इस परीक्षा का केंद्र तय कर दिया है. राजकीयकृत उच्च विद्यालय, टाटीसिलवे के बच्चों का परीक्षा केंद्र संत जॉन्स उच्च विद्यालय, हुलहुंडू तय किया गया है. इधर, अपने परीक्षा केंद्र को लेकर 74 छात्राअों सहित विद्यालय के 119 विद्यार्थी […]
रांची : राज्य में मैट्रिक की परीक्षा आठ मार्च से है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इस परीक्षा का केंद्र तय कर दिया है. राजकीयकृत उच्च विद्यालय, टाटीसिलवे के बच्चों का परीक्षा केंद्र संत जॉन्स उच्च विद्यालय, हुलहुंडू तय किया गया है. इधर, अपने परीक्षा केंद्र को लेकर 74 छात्राअों सहित विद्यालय के 119 विद्यार्थी परेशान हैं. ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से हैं. दरअसल उच्च विद्यालय टाटीसिलवे आसपास के बड़े इलाके का अकेला उच्च विद्यालय है. यहां अनगड़ा प्रखंड के ढेलुवाखूंटा, बोंगई बेड़ा, बाहेया, उलातू तथा गंगा घाट सहित लाली पंचायत तक के बच्चे पढ़ने अाते हैं.
भौगोलिक स्थिति के कारण लाली छोड़ अन्य गांवों के इन बच्चों को पहले टाटीसिलवे ही अाना होगा, जो उक्त गांवों से अधिकतम 20 किमी तक दूर है. इसके बाद करीब 30 किमी की दूरी तय करके इन्हें हटिया के पास हुलहुंडू जाना होगा. इस तरह लगभग 50 किमी की दूरी तय करके ग्रामीण इलाके के ये बच्चे परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे. बच्चों के अभिभावक इसे नाइंसाफी बता रहे हैं.
उनका कहना है कि इतनी दूर जाते-जाते बच्चे न सिर्फ थक जायेंगे, बल्कि जाम व अन्य कारणों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना इनके लिए मुश्किल हो सकता है. अभिभावकों ने मांग की है कि पूर्व की तरह ही उच्च विद्यालय टाटीसिलवे का परीक्षा केंद्र हंसराज वाधवा, नामकुम या प्रोजेक्ट विद्यालय, बरगांवा या किसी अन्य निकटतम स्कूल में बनाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement