27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : औद्योगिक प्रदर्शनी कल से, कई कंपनी आयेगी

रांची : एमएसएमइ विकास संस्थान की ओर से 14 व 15 फरवरी को सीएमपीडीआइ परिसर, कांके स्थित रवींद्र भवन में औद्योगिक प्रदर्शनी व राष्ट्रीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें सूक्ष्म व लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित वस्तुएं प्रदर्शित की जायेंगी़ साथ ही केंद्र सरकार के विभागों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारी […]

रांची : एमएसएमइ विकास संस्थान की ओर से 14 व 15 फरवरी को सीएमपीडीआइ परिसर, कांके स्थित रवींद्र भवन में औद्योगिक प्रदर्शनी व राष्ट्रीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें सूक्ष्म व लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित वस्तुएं प्रदर्शित की जायेंगी़ साथ ही केंद्र सरकार के विभागों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारी अपने विभागों की क्रय प्रक्रिया और क्रय किये जानेवाले उत्पादों की जानकारी प्रदान करेंगे़
सार्वजनिक क्रय नीति 2012 के तहत केंद्र सरकार के समस्त विभागों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने वार्षिक क्रय का 20 प्रतिशत सूक्ष्म और लघु उद्योगों से क्रय करना अनिवार्य कर दिया गया है़ यह जानकारी निदेशक आरके कपूर व अन्य ने संस्थान के कार्यालय में दी़ उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में कुल 74 स्टॉल लगाये जायेंगे़ इसमें कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, देवघर के उत्पादक व निर्माता अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे. प्रदर्शनी का उदघाटन उद्योग निदेशक के रवि कुमार दिन के 11 बजे करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें