Advertisement
देवघर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 18 एकड़ भूमि को फॉरेस्ट क्लीयरेंस
रांची : देवघर के देवीपुर में हवाई अड्डा निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग ने 7.34 हेक्टेयर (18.18 एकड़) भूमि को फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिया है. ज्ञात हो कि 24 नवंबर को विभाग के पास राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा था. दो माह के अंदर ही विभाग ने क्लीयरेंस दे दिया. इसकी अधिसूचना विभाग ने […]
रांची : देवघर के देवीपुर में हवाई अड्डा निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग ने 7.34 हेक्टेयर (18.18 एकड़) भूमि को फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिया है. ज्ञात हो कि 24 नवंबर को विभाग के पास राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा था. दो माह के अंदर ही विभाग ने क्लीयरेंस दे दिया. इसकी अधिसूचना विभाग ने जारी कर दी है.
इसमें 4.95 हेक्टेयर अधिसूचित वन भूमि तथा 2.49 हेक्टेयर जंगल-झाड़ भूमि है. देवघर में 236.92 एकड़ भूमि पर एयरपोर्ट का निर्माण होना है. इसमें सारवां अंचल में करीब 35.27 एकड़ गोचर भूमि है. 35.27 एकड़ परती कदीम भूमि को उपायुक्त ने गोचर में अधिसूचित किया है. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने देवघर में एयरपोर्ट निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है. इसी को लेकर सरकारी स्तर पर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है.
चाईबासा-कांड्रा सड़क के लिए 4.52 हेक्टेयर वन भूमि : वन विभाग ने चाईबासा-कांड्रा सड़क के लिए 4.52 हेक्टेयर वन भूमि को क्लीयरेंस दिया है. इसके संबंधित प्रस्ताव विभाग के पास 2015 से लंबित था.
रेलवे प्रोजेक्ट के लिए 45.59 एकड़ वन भूमि
वन विभाग ने पूर्व मध्य रेलवे की दो परियोजनाओं के लिए 45.59 एकड़ भूमि को क्लीयरेंस दिया है. इससे जारनडीह-दनिया और दनिया-रांची रोड रेल खंड पर दोहरीकरण के काम को गति मिलेगी. इससे बोकारो वन प्रमंडल में 36.23 हेक्टेयर तथा रामगढ़ में 9.36 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग ने क्लीयरेंस दिया है. वन भूमि के दो गुने अवकृष्ट वन भूमि पर क्षतिपूरक वनरोपण की राशि संबंधित एजेंसी देगी. बोकारो में एक एलीफेंट ओवर पास का निर्माण भी करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement