Advertisement
87 विवि से 1190 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, अंतर विवि राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल 16 फरवरी से
रांची : 16 फरवरी से शुरू हो रहे अंतर विवि राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल में अब तक 87 विवि से 1190 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि छह फरवरी थी. हालांकि रजिस्ट्रेशन अॉन द स्पॉट भी कराने की व्यवस्था की गयी है. इसलिए प्रतिभागियों की संख्या बढ़ सकती है. 16 फरवरी […]
रांची : 16 फरवरी से शुरू हो रहे अंतर विवि राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल में अब तक 87 विवि से 1190 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि छह फरवरी थी. हालांकि रजिस्ट्रेशन अॉन द स्पॉट भी कराने की व्यवस्था की गयी है. इसलिए प्रतिभागियों की संख्या बढ़ सकती है. 16 फरवरी को इसका उदघाटन राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से कराये जाने की संभावना है. उदघाटन व समापन समारोह मोरहाबादी स्थित दीक्षांत स्थल पर होगा. वहीं सभी प्रतियोगिता खेलगांव स्थित म्यूजियम ऑडिटोरियम, राम दयाल मुंडा अॉडिटोरियम व टाना भगत हॉल में होगी. कुल 26 प्रतियोगिता होगी.
क्या है कार्यक्रम : 16 फरवरी की शाम पांच बजे उदघाटन किया जायेगा. वहीं शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से क्लासिकल डांस, वन एक्ट प्ले, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो, अॉन द स्पॉट पेंटिंग्स का आयोजन होगा. दिन के दो बजे से क्लासिकल डांस, वन एक्ट प्ले, क्लासिकल वोकल, क्विज व कोलाज प्रतियोगिता व पांच बजे शाम से फोक व ट्राइबल डांस, वन एक्ट प्ले, लाइट वोकल सोलो व कार्टूनिंग प्रतियोगिता. 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से वन एक्ट प्ले, ग्रुप सांग, डिबेट व स्पॉट फोटोग्राफी, दोपहर दो बजे स्किट, क्विज फाइनल व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं शाम पांच बजे से फोक आर्केस्ट्रा व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता. 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से वेस्टर्न वोकल सोलो, माइम, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल व रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर दो बजे से ग्रुप सांग, मिमिक्री, इलोकेशन व इंस्टालेशन तथा शाम पांच बजे वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो प्रतियोगिता. 20 फरवरी को दीक्षांत स्थल पर समापन समारोह का अायोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement