Advertisement
पथ निर्माण इंजीनियरों की वरीयता सूची जारी
रांची : पथ निर्माण विभाग ने इंजीनियरों की वरीयता सूची जारी कर दी है. इसके तहत अभियंत्रण श्रेणी-वन के अभियंताअों की वरीयता तय की गयी है. सूची के मुताबिक अधिकतर सीनियर इंजीनियर दरकिनार हैं. वहीं वरीयता सूची में काफी पीछे स्थान रखनेवाले इंजीनियर मुख्य अभियंता बने हुए हैं. 101 पायदान वाले हैं सीइ :वरीयता सूची […]
रांची : पथ निर्माण विभाग ने इंजीनियरों की वरीयता सूची जारी कर दी है. इसके तहत अभियंत्रण श्रेणी-वन के अभियंताअों की वरीयता तय की गयी है. सूची के मुताबिक अधिकतर सीनियर इंजीनियर दरकिनार हैं. वहीं वरीयता सूची में काफी पीछे स्थान रखनेवाले इंजीनियर मुख्य अभियंता बने हुए हैं.
101 पायदान वाले हैं सीइ :वरीयता सूची में 101 पायदान पर मदन कुमार हैं. वह अनुसूचित जाति श्रेणी के हैं, लेकिन पथ विभाग यातायात के मुख्य अभियंता हैं. उनसे ऊपर के सारे अधीक्षण अभियंता उनसे नीचे के पद पर कार्य रह रहे हैं.
एसटी में सबसे वरीय, पर बैठे हैं
सूची के मुताबिक अनुसूचित जनजाति के सबसे वरीय अभियंता मुरारी भगत हैं. वह वरीयता सूची में 62वें पायदान पर हैं. पहले यहां वह मुख्य अभियंता भी रह चुके हैं, लेकिन वह लंबे समय से ऐसे ही बैठे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement