Advertisement
इंफोर्समेंट टीम ने 29,000 रुपये जुर्माना वसूला
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया. इसमें सड़क पर गंदगी फैलाने वालों, दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने वालों, खुले में शौच करने वालों और घर का गंदा पानी को सड़क में बहाने वालों से 29,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. टीम ने दुकानदारों को […]
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया. इसमें सड़क पर गंदगी फैलाने वालों, दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने वालों, खुले में शौच करने वालों और घर का गंदा पानी को सड़क में बहाने वालों से 29,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. टीम ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि दोबारा गलती हुई, तो इससे अधिक जुर्मानावसूला जायेगा.
इंफोर्समेंट टीम ने कहां क्या कार्रवाई की
– इरगू टोली रोड में गंदगी फैलाने के एवज में के चिकेन शॉप से 4000 जुर्माना वसूला – हरमू रोड गोशाला के समीप राॅन्ग पार्किंग करनेवाले से 1000 का फाइन लिया – हरमू के खटाल संचालक को गंदगी फैलाने के एवज में 8000 जुर्माना वसूला – मधुकम रोड में सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल रखने के एवज में 2000 फाइन किया – सहजानंद चौक से कडरू रोड, मेन रोड से लेकर कचहरी चौक, स्टेशन रोड, चुटिया, हरमू चौक से बूटी मोड़, बूटी मोड़ से कांटाटोली चौक तक चलाये गये अभियान में डस्टबिन नहीं पाये जाने पर 7500 रुपये जुर्माना वसूला – नामकुम केतारी बागान, रेलवे स्टेशन व कोतवाली थाना के समीप खुले में लघुशंका करने वालों से 800 रुपये जुर्माना व शौच करने वालों से 5500 रुपये जुर्माना वसूला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement