24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में समाप्त होगा सत्र, मॉडल स्कूल के बच्चों को अब मिलेगा किताब का पैसा

कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को मिलनी है नि:शुल्क किताबें रांची : शैक्षणिक सत्र 2017-18 मार्च में समाप्त हो जायेगा. अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा. सरकार राज्य के 89 मॉडल स्कूल के बच्चों को किताब के लिए अब पैसा दे रही है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को राशि बच्चों के बैंक खाता […]

कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को मिलनी है नि:शुल्क किताबें
रांची : शैक्षणिक सत्र 2017-18 मार्च में समाप्त हो जायेगा. अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा. सरकार राज्य के 89 मॉडल स्कूल के बच्चों को किताब के लिए अब पैसा दे रही है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को राशि बच्चों के बैंक खाता में ट्रांसफर करने का पत्र भेजा गया है. मॉडल स्कूल में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत नि:शुल्क किताब देने का प्रावधान है.
किताब के लिए 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार व 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. राज्य में 20 फरवरी से कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा है, जबकि अन्य कक्षाओं की परीक्षा मार्च में होगी. बच्चों को काफी विलंब से किताब के लिए पैसा दिया जा रहा है. समय पर किताब नहीं मिलने से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हुआ. बच्चों ने किसी तरह पुरानी किताब से पढ़ाई की. सभी बच्चों को पुरानी किताब भी नहीं मिली. मॉडल विद्यालय के बच्चों को मात्र दो बार ही समय पर किताब मिला है. किताब नहीं मिलने से पठन-पाठन प्रभावित हाेता है.
एक बच्चे को 250 रुपये
कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को किताब के लिए एक समान राशि (250 रुपये) सर्व शिक्षा अभियान के तहत दी जा रही है. एनसीइआरटी की कक्षा छह से आठ की किताब की कीमत 300 से 400 रुपये तक है. ऐसे में बच्चों को पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है. बच्चों को यह राशि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा दी जा रही है. प्रावधान के अनुरूप झारखंड शिक्षा परियोजना को एक बच्चे के किताब के लिए 250 रुपये मिलते हैं. मॉडल स्कूल के बच्चों की किताब पर इससे अतिरिक्त खर्च हाेनेवाली राशि झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दी जानी है. परिषद द्वारा बच्चों को किताब के लिए राशि नहीं दी गयी है.
अंग्रेजी में तैयार की जायेगी किताब
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कक्षा एक से आठ तक की किताब का पाठ्यक्रम अपने स्तर से तैयार किया है. सरकारी स्कूल के बच्चों को नये पाठ्यक्रम के आधार पर किताब दी गयी है. लेकिन अंग्रेजी में किताब तैयार नहीं हुई है. विभाग ने अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा छह से आठ तक की किताब अंग्रेजी में तैयार कराने का निर्णय लिया है. इससे बच्चों को समय पर किताब मिल सकेगी.
मॉडल स्कूल की कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को किताब का पैसा बैंक खाता में दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में पत्र प्राप्त हो गया है. बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2017-18 के किताब के लिए पैसा दिया जायेगा.
रतन कुमार, डीइओ, रांची
जिले में कितने मॉडल स्कूल
जिला स्कूलों की संख्या
रांची 08
गुमला 08
लोहरदगा 02
सिमडेगा 05
खूंटी 03
हजारीबाग 05
गिरिडीह 11
धनबाद 02
कोडरमा 03
चतरा 02
लातेहार 03
दुमका 06
साहेबगंज 07
पाकुड़ 03
गोड्डा 04
जमशेदपुर 06
चाईबासा 06

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें