रांची : करोड़ों की लागत से बना सदर अस्पताल में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. 200 बेड के अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर अचानक पानी खत्म हो गया. इस कारण सिजेरियन ऑपरेशन शुक्रवार शाम से बंद कर दी गयी है. जिन गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन ऑपरेशन की आवश्यकता है, उन्हें रिम्स रेफर किया […]
रांची : करोड़ों की लागत से बना सदर अस्पताल में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. 200 बेड के अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर अचानक पानी खत्म हो गया. इस कारण सिजेरियन ऑपरेशन शुक्रवार शाम से बंद कर दी गयी है. जिन गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन ऑपरेशन की आवश्यकता है, उन्हें रिम्स रेफर किया जा रहा है.
शनिवार को करीब एक दर्जन गर्भवती महिला को रिम्स रेफर किया गया. अब तक 25 से 30 मरीजों को सदर अस्पताल से रिम्स रेफर किया जा चुका है. दूसरी ओर, सदर अस्पताल में सामान्य प्रसव में भी परेशानी हो रही है. स्वास्थ्यकर्मी बाल्टी से पानी ढोकर ला रहे हैं, इसके बाद ही सामान्य प्रसव की प्रक्रिया पूरी हो रही है. हालांकि, जल संकट का पता लगते ही सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने पेयजल विभाग को सूचित किया. इसके बाद पानी ढुलाई के काम में कर्मचारियों को लगाया गया है. उम्मीद है कि रविवार तक जलापूर्ति अस्पताल में हो जायेगी.
दो बोरिंग, एक बेकार, दूसरे से आपूर्ति नहीं
इस कारण हुई परेशानी
सदर अस्पताल में पानी सप्लाई के लिए दो पंप लगाये गये हैं. शुक्रवार को एक पाइप में आयरन जमा हो गया. इससे पाइप में पानी नहीं आ रहा था. वहीं, दूसरे पंप से बगल में 300 बेड के अस्पताल भवन को भी निर्माण कार्य के लिए आपूर्ति की जा रही है. इस कारण सदर अस्पताल में समुचित मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है.
पुलिस का सहयोग लेकर बोरिंग से जोड़ा गया पाइप
नये भवन के निर्माण व पानी की समस्या को दूर करने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा नयी बोरिंग 15 दिन पहले करायी गयी है. लेकिन बोरिंग से पाइप डालने व टंकी जोड़ने में आसपास के लोग विरोध कर रहे थे. शनिवार को पुलिस के सहयोग से पाइप को जोड़ने का कार्य किया गया.
अस्पताल में शुक्रवार दोपहर में पानी की समस्या हो गयी. इससे सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. सामान्य डिलिवरी की जा रही है. रविवार को पानी की आपूर्ति अस्पताल में कर दी जायेगी.
डॉ विभा, प्रभारी उपाधीक्षक, सदर अस्पताल