रांचीः मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा है कि टैगोर हिल राजधानी के लिए धरोहर के रूप में है. इसे बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं, बल्कि शहरवासियों की भी है. सबको आगे आने की जरूरत है. वह रविवार को टैगोर हिल परिसर में आयोजित टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह के अवसर पर बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि इसके सौंदर्यीकरण के लिए सरकार स्तर पर जो प्रयास होना चाहिए था, वह अब तक नहीं हुआ है. हालांकि आश्वस्त करती हूं कि इसके सौंदर्यीकरण के लिए जो भी कदम उठाना होगा, सरकार उठायेगी. इस अवसर पर प्राकृतिक सौंदर्य व आदिम संस्कृति संस्थान के संस्थापक सह अध्यक्ष ने ज्योतिंद्र नाथ टैगोर व गुरुदेव रवींद्र नाथ की जीवनी के बारे में बताया.
कुमोदी ठाकुर ने पेश किये नृत्य
उद्घाटन समारोह में कुमोदी ठाकुर ने नृत्य पेश कर सबको भाव-विभोर कर दिया. उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजायी. कराटे प्रशिक्षक बलविंदर सिंह के छात्रों ने कराटे में प्रतिभा दिखायी. मौके पर नीरज गर्ग, डॉ एसपी खलखो, कामता प्रसाद, किशन माहेश्वरी, चिरसुंदर ठाकुर मौजूद थे.