रांचीः टाटीसिलवे थाना क्षेत्र से 25 अप्रैल को बरामद 13 बोरा जिलेटिन (विस्फोटक) नक्सली सबजोनल कमांडर राम मोहन और टाजर्न तक पहुंचाया जाना था. मामले की आरंभिक जांच के बाद इस बात का खुलासा ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचाने वाला पुनदाग निवासी अनवर रिजवी है, जिसकी अभी तलाश चल रही है. उसकी गिरफ्तार के बाद यह और स्पष्ट होगा कि वह पहले कितनी बार बाहर से विस्फोटक मंगा कर नक्सलियों को सप्लाइ कर चुका है.
नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचाने वाले अनवर रिजवी के साथ और कौन लोग शामिल हैं. इसके बारे भी पता लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 25 अप्रैल को टाटीसिलवे में एक सूमो गाड़ी को पकड़ा था. जांच के बाद पुलिस ने प्लास्टिक के 13 बारे में सील किये गये जिलेटिन बरामद किये थे. पुलिस ने गाड़ी में सवार रुस्तम अंसारी (इटकी) और तौफीक अंसारी (नगड़ी) को गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों से पूछताछ के आधार पर एक महिला अलखो देवी को गिरफ्तार किया था. जबकि अनवर रिजवी भागने में सफल रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 26 अप्रैल को तीनों को जेल भेज दिया था.
कोडरमा से लाया जा रहा था जिलेटिन
गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण एसपी ने यह आशंका जाहिर की थी कि विस्फोट शायद नक्सलियों तक पहुंचाने के लिए कोडरमा से टाटीसिलवे लाया गया था. इसकी जांच चल रही थी. अब पुलिस बरामद विस्फोटक के बैच नंबर से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है विस्फोट जो आंध्र पदेश स्थित एक कंपनी निर्मित है, कंपनी ने किसे सप्लाई किया था? विस्फोटक कोडरमा कैसे पहुंचा?