Advertisement
झारखंड : एफएम रेडियो का पूरा नाम समझ नहीं आया, परीक्षार्थियों का सिर चकराया
14 जिलों में हुई इंटर स्तरीय द्वितीय चरण की परीक्षा, कई सवालों के विकल्प थे गलत, कई सवाल भी गलत रांची :इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को राज्य के 14 जिलों में हुई. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा राज्य भर में तीन पालियों में आयोजित की गयी परीक्षा […]
14 जिलों में हुई इंटर स्तरीय द्वितीय चरण की परीक्षा, कई सवालों के विकल्प थे गलत, कई सवाल भी गलत
रांची :इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को राज्य के 14 जिलों में हुई. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा राज्य भर में तीन पालियों में आयोजित की गयी परीक्षा शांतिपूर्ण रही. लेकिन, इसमें हिंदी विषय में कुछ प्रश्नों के शब्द काे परीक्षार्थियों ने गलत बताया.
परीक्षार्थियों का कहना था कि इस कारण उन्हें परेशानी हुई. हिंदी में प्रश्न संख्या पांच में पूछा गया था कि एफएम रेडियो का पूर्ण रूप क्या है? चार विकल्प दिये गये थे. विकल्प हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिये गये थे. परीक्षार्थियों का कहना था कि हिंदी में दिया गया कोई भी विकल्प सही नहीं था. हिंदी दिये गये विकल्प में (ए ) थ्पतेज डिनेपब (बी) थ्तमुनमदबल डवकनसंजपवद (सी ) थ्नसस व डिनेपब (डी) थ्तमुनमदबल डवकनसंजवत था. परीक्षार्थियों का कहना था कि इनमें से कोई भी विकल्प सही नहीं था. अंग्रेजी में दिया गया विकल्प सही था. सामान्य ज्ञान में पूछे गये कुछ प्रश्न ऐसे भी थे, जो कुछ माह पूर्व हुई परीक्षा में पूछे गये थे.
पूछे गये प्रश्न, जिन्हें परीक्षार्थी गलत बता रहे
– सचमुच मुझे दंड दो कि हो जाऊं पाताली अंधेरे की बुहाओं में बिवरों में. धुएं के बादलों में बिल्कुल मैं लापता ……… काव्यांश में कवि ने किस चीज को महत्व दिया है?
(ए ) भूलने को (बी) जानने को (सी) याद करने को (डी ) सीखने को
– रम विभाजन और जाति प्रथा का दूसरा नाम क्या है?
(ए ) राजतंत्र (बी) स्वतंत्रता (सी) लोकतंत्र (डी ) इनमें से कोई नहीं
– निम्नलिखित में से झारखंड का कौन सा जिला का बिहार की सीमा से नहीं मिलता है?
(ए) देवघर (बी) कोडर्मा (सी) कुन्ती (डी) पश्चिम सिंहभूम
सामान्य ज्ञान के प्रश्न, पहले भी पूछे जा चुके हैं
-… त्योहार शक्ति, युवा अवस्था और यौवन देवता की पूजा है?
– झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का उदघाटन किसने किया था, जिससे 6000 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना थी?
– लोसूंग त्योहार कहां मनाया जाता है?
– 2016 तक झारखंड में कितने लाइम स्टोन के खदान थे?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement