Advertisement
झारखंड : नोएडा अथॉरिटी के 116 करोड़ के घोटाले में आठ ठिकानों पर छापा
दबिश. सीबीआइ की टीम रांची, यूपी व दिल्ली पहुंची रांची : सीबीआइ दिल्ली ने नोएडा अथॉरिटी में हुए 116 करोड़ रुपये के ठेका घोटाले में रांची, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आठ ठिकानों पर छापा मारा. लखनऊ हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में सीबीआइ ने जांच के बाद नियमित मामला दर्ज किया है. इसमें पांच […]
दबिश. सीबीआइ की टीम रांची, यूपी व दिल्ली पहुंची
रांची : सीबीआइ दिल्ली ने नोएडा अथॉरिटी में हुए 116 करोड़ रुपये के ठेका घोटाले में रांची, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आठ ठिकानों पर छापा मारा. लखनऊ हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में सीबीआइ ने जांच के बाद नियमित मामला दर्ज किया है. इसमें पांच कंपनियों और उससे जुड़े लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सीबीआइ ने छापामारी के दौरान गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किया है.
सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि नोएडा अथाॅरिटी के तत्कालीन मुख्य अभियंता (मेंटेनेंस) यादव सिंह ने पांच कंपनियों के मालिकों व निदेशकों के साथ साजिश रच कर उन्हें कुल 116 करोड़ रुपये का ठेका दिया. ठेका देने के लिए नियमों का उल्लंघन किया.
बदले में इन ठेकेदारों से अनुचित लाभ लिया और चल-अचल संपत्ति अर्जित की. यादव सिंह ने नियमों का उल्लंघन कर मेसर्स गुल इलेक्ट्रिकल को 31 काम दिया. इसकी लागत कुल 37.99 करोड़ रुपये थी. इसी तरह इंजीनियर ने एसएमपी को 2.19 करोड़ का काम दिया. अबू इंफ्रा को कुल 16 ठेके दिये. संजय गुप्ता को 37 कार्यों का ठेका दिया. रांची के संजय शर्मा को भी गलत तरीके से 21 लाख रुपये का काम दिया. इसके बदले यादव सिंह ने सबसे अनुचित लाभ लिया.
तत्कालीन मुख्य अभियंता ने साजिश रच कर दिया था ठेका, खुद भी लाभ लिया
इधर, नवरत्न ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर सर्वे
रांची. आयकर विभाग ने आशीष प्रकाश आर्या के नवरत्न ज्वेलर्स में सर्वे शुरू किया है. इस बीच गुरुवार को पासा एसोसिएट के ठिकानों पर शुरू हुआ सर्वे शुक्रवार को समाप्त हो गया.
पासा एसोसिएट ने अपने पास 9.1 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की है. आयकर अधिकारी सुमन गुप्ता के नेतृत्व में ज्वेलर्स के यहां जारी सर्वे में अधिकारियों का दल व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज की जांच कर रहा है. साथ ही दुकान में जेवर के स्टॉक की जांच की जा रही है. विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि इस व्यापारिक प्रतिष्ठान द्वारा अपना वास्तविक व्यापार छिपा कर आयकर की चोरी की जा रही है.
इन अभियुक्तों के ठिकानों पर पड़े छापे
यादव सिंह, तत्कालीन चीफ इंजीनियर नोएडा अथाॅरिटी
संजय कुमार शर्मा, साकंबरी प्रोजेक्ट कांके रोड रांची
जावेद अहमद, मेसर्स गुल इंजीनियरिंग, दिल्ली
साई राजू, मनीष कुमार व प्रेम प्रदीप, निदेशक एसएमपी टेक्नोलॉजी दिल्ली
संजय कुमार गुप्ता, संजय इलेक्ट्रिक, दिल्ली
कुमार सौरभ, अबू इंफ्राकॉम, दिल्ली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement