Advertisement
बटन कैमरा खरीद की योजना अब भी लटकी
छवि सुधारने को गंभीर नहीं नगर निगम रांची : होटल राजस्थान कलेवालय प्रकरण से रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. दुकान के मालिक श्रीराम शर्मा का आरोप है कि इंफोर्समेंट टीम ने उनकी दुकान में मिले पॉलिथीन का मामला सलटाने के लिए 6000 रुपये घूस लिया. जबकि, जो […]
छवि सुधारने को गंभीर नहीं नगर निगम
रांची : होटल राजस्थान कलेवालय प्रकरण से रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. दुकान के मालिक श्रीराम शर्मा का आरोप है कि इंफोर्समेंट टीम ने उनकी दुकान में मिले पॉलिथीन का मामला सलटाने के लिए 6000 रुपये घूस लिया.
जबकि, जो पॉलिथीन उनकी दुकान में मिला वह प्रतिबंधित भी नहीं है. जब मामला ऊपर तक पहुंचा, तो इंफोर्समेंट टीम ने उनके 6000 रुपये की रसीद दी.
गौर करनेवाली बात यह है कि रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम पर यह पहला आरोप नहीं है. पहले भी कई बार इंफोर्समेंट अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठ चुके हैं. जबकि, रांची नगर निगम इस तरह के आरोपों पर रोक लगाने को लेकर गंभीर नहीं हैं.
बटन कैमरा देने का फैसला हुआ था : पूर्व में भी कई बार राजधानी के दुकानदारों और ई-रिक्शा चालकों ने शिकायत की थी कि रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम उनका भयादोहन करती है. तब यह निर्णय लिया गया था कि नगर निगम के ऐसे सभी अफसरों को बटन कैमरा दिया जायेगा. ये कैमरा उनके शर्ट के बटन पर लगा हुआ रहेगा. इस कैमरे में इनकी दिन भर की गतिविधि दर्ज होगी. लेकिन छह माह होने को हैं अब तक बटन कैमरा की खरीद नहीं की गयी है.
बटन कैमरा खरीद की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. जिस कंपनी का चयन हुआ है, उसे डेमाे दिखाने का आदेश दिया गया है. कंपनी के डेमो देखने के बाद ही निगम बटन कैमारा की खरीद करेगा.
अंबुज कुमार, सिटी मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement