Advertisement
अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रही है भाजपा : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के आला अधिकारियों पर लग रहे आरोपों के कारण भाजपा बिलबिला कर विपक्षी दलों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही है. भाजपा के नेता अनाप-शनाप बयान जारी कर रहे हैं. राज्य में भूख से मौत, ठंड से मौत, शौच के दौरान बच्ची की मौत, […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के आला अधिकारियों पर लग रहे आरोपों के कारण भाजपा बिलबिला कर विपक्षी दलों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही है. भाजपा के नेता अनाप-शनाप बयान जारी कर रहे हैं.
राज्य में भूख से मौत, ठंड से मौत, शौच के दौरान बच्ची की मौत, किसान आत्महत्या, नौजवान आत्महत्या, पुलिस जवान आत्महत्या पर वह कोई बयान नहीं देते. इससे पता चलता है कि रघुवर सरकार संवेदनहीन ही नहीं, कर्महीन भी है. पार्टी के प्रवक्ता राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश महामंत्री सत्यानरायण सिंह व पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अजय राय ने बयान जारी कर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार को प्रवासी बताये जाने पर विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि अमर्यादित शब्द कांग्रेस नेता भी जानते हैं.
परंतु, शुचिता, शिष्टाचार और संस्कार कांग्रेस पार्टी की पहचान है. इसी वजह से भाजपा नेताओं को मर्यादा में रहने की सलाह दी जाती है. भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री रघुवर दास किस राज्य में जाकर किन लोगों के लिए आंसू बहा रहे थे. उनको यह भी बताना चाहिए कि व्हाट्सअप और फेसबुक पर वायरल स्किल मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देने की खबरों की सच्चाई क्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement