रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे सीडी 396/2 में रहनेवाले दंपती दिलीप कुमार मांझी (उम्र 35 वर्ष) एवं रीमा मांझी (उम्र 30 वर्ष) ने अपने कमरे के पंखे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के नौ माह के पुत्र की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर […]
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे सीडी 396/2 में रहनेवाले दंपती दिलीप कुमार मांझी (उम्र 35 वर्ष) एवं रीमा मांझी (उम्र 30 वर्ष) ने अपने कमरे के पंखे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के नौ माह के पुत्र की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आये, तो देखा की पति-पत्नी पंखे से लटके हुए हैं. पड़ोसियों ने मृतक दिलीप कुमार मांझी के धुर्वा निवासी बड़े भाई सुनील कुमार मांझी को घटना की सूचना दी.
सूचना पाकर मृतक के बड़े भाई, पिता जनक मांझी सहित अन्य रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और जगन्नाथपुर पुलिस को सूचना दी. शव को देखने के बाद पुलिस भी घटना को संदेहास्पद मान रही है, क्योंकि मृतक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए था. पुलिस ने घटनास्थल से जहर की एक खाली शीशी भी बरामद की है. घर का दरवाजा भी खुला हुआ था. पिता जनक मांझी ने दोनों की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है़
बताया जाता है कि दिलीप कुमार मांझी खूंटी के रहनेवाले थे और तीन साल पहले ही रीमा मांझी से उसकी शादी हुई थी. उनका नौ माह का एक बेटा है. मृतक दिलीप कुमार मांझी घर का नक्शा बनाने का काम करता था. पिता जनक मांझी एचइसी से सेवानिवृत्त हैं अौर उन्होंने सीडी क्वार्टर लीज में अपने नाम से ले रखा था. इसी क्वार्टर में जनक मांझी अपने परिवार के साथ रहता था़ पिता जनक मांझी भी इन्हीं लोगों के साथ रहते थे. वे 20 दिन पहले खूंटी चले गये थे. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है़
सुसाइड नोट में लिखा : हमारे पास कोई उपाय नहीं
महिला रीमा मांझी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उसने लिखा है : बेटा आइ लव यू. हमें माफ कर देना, हमारे पास और काेई उपाय नहीं है. हम हमेशा के लिए तुमको छोड़ कर जा रहे है़ं लेकिन हम हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे़ तुम अच्छे से नाना-नानी के पास रहना. सब लोग मुझे माफ करना. जो पैसा पांच लाख मिलेगा, उसमें से 1़ 20 लाख रुपये बकाया दे देना और जो पैसा बचेगा उससे पढ़ाई-लिखाई करना. बेटा अच्छे से रहना़ सबकाे इज्जत और प्यार देना़