17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री वितरण समारोह छह फरवरी को

संत जेवियर्स कॉलेज रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में आठवीं डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी छह फरवरी 2018 को होगी. इसमें स्नातक के सत्र 2013-16 व स्नातकोत्तर के सत्र 2014-16 के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे. सेरेमनी में शामिल होनेवाले इच्छुक विद्यार्थी अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस समारोह में 32 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. जिन्हें […]

संत जेवियर्स कॉलेज
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में आठवीं डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी छह फरवरी 2018 को होगी. इसमें स्नातक के सत्र 2013-16 व स्नातकोत्तर के सत्र 2014-16 के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे. सेरेमनी में शामिल होनेवाले इच्छुक विद्यार्थी अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस समारोह में 32 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा.
जिन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा, उनमें अराण्या (एमकॉम), अपूर्व श्रीवास्तव (एमए हिंदी), शालिनी (एमए अंग्रेजी), सौम्या सुरभि (एमए अर्थशास्त्र), गॉडविन परेरा (एम भूगोल), अचला रागिनी एक्का (एमए राजनीतिशास्त्र), कोमल कुमारी (एमसीए), रश्मि सिंह (बीएड), कोमल (बीबीए), मेघाली भारद्वाज (अर्थशास्त्र), कविता कुमारी (अंग्रेजी), दीप्ति बारला (भूगोल), कोमल खलखो (हिंदी), नौशीन परवीन (इतिहास), स्नेहा ठाकुर (राजनीतिशास्त्र), गीतांजलि स्वरूप (बायोटेक्नोलॉजी), तुलिका स्नेहा (बॉटनी), सुलेखा सेनगुप्ता (रसायनशास्त्र), जयेश सक्सेना (भूगर्भशास्त्र), श्वेता कुमारी (गणित), किशोर कुमार मंडल (भौतिकी), सयानी हलधर (जंतुविज्ञान), अदिति आर्या (एकाउंट्स), अंकिता सिंह (एमसीवीपी), मनीषा भारती (सीएपीपी), प्रिया साहा (आइटी), कोमल कुमारी (एसपीएसएम), कुमारी दीक्षा (अोएमएसपी), पूजा कुमारी (पीपीपीअाइ), सुप्रिया (बीएफएम) अौर नैसी सिंह (बीआरएम) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें