Advertisement
मेकन कॉलोनी में दिखती है गांव जैसी हरियाली
रांची : शहर के वार्ड नंबर 47 की मेकन कॉलोनी की पहचान एक मॉडल कॉलोनी के रूप में है. यहां की आबादी लगभग छह हजार है. इस कॉलोनी की सबसे खास बात यह है कि यहां गांव जैसी हरियाली है. यहां की हरियाली, चौड़ी सड़कें व सफाई हर किसी को आकर्षित करती हैं. यही कारण […]
रांची : शहर के वार्ड नंबर 47 की मेकन कॉलोनी की पहचान एक मॉडल कॉलोनी के रूप में है. यहां की आबादी लगभग छह हजार है. इस कॉलोनी की सबसे खास बात यह है कि यहां गांव जैसी हरियाली है. यहां की हरियाली, चौड़ी सड़कें व सफाई हर किसी को आकर्षित करती हैं. यही कारण है कि हर किसी की चाहत इस कॉलोनी में रहने की होती है.
दिन में दो बार होता हैकूड़े का उठाव
कॉलोनी की सफाई व्यवस्था को बहाल रखने के लिए कंपनी द्वारा सफाई मित्र की सेवा ली जा रही है.सफाई मित्र दिन में दो बार इस कॉलोनी में सफाई करते हैं. इस कॉलोनी में सड़कों पर कागज का एक भी टुकड़ा गिरा नहीं मिलेगा. साफ-सफाई को लेकर मुहल्ले के लोग भी जागरूक हैं. हर घर में डस्टबीन रखा गया है.
बच्चों व बड़ों को नहीं जाना पड़ता कभी बाहर
कॉलोनी के निर्माण में इस बात पर खास ध्यान रखा गया है कि अगर कभी किसी को कहीं घूमने का मन हो, तो उसे कॉलोनी से बाहर जाना न पड़े. इसके लिए कॉलोनी में ही रोज गार्डेन के अलावा कई प्रकार के खेल के मैदान हैं. इन मैदानों व पार्कों में रोज सुबह व शाम को बच्चों का जमावड़ा लगता है.
एलइडी लाइट से लेकर गार्ड तक की व्यवस्था
कॉलोनी में चौड़ी सड़कों के अलावा हर बिजली के खंभे पर एलइडी लाइट लगायी गयी है. इसके अलावा कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर हरदम सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. हालांकि दिन में आवागमन करने वालों से गार्ड पूछताछ नहीं करते हैं.रात में गार्ड पूरी तरह से सतर्क रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement