24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : फर्जी आधार व पैन कार्ड बनानेवाला पकड़ाया

रांची : एसडीओ एके सत्यजीत व कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर ने मंगलवार को रांची सिविल कोर्ट के बाहर छापामारी कर फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनानेवाले अभिजीत कुमार को पकड़ा. शिकायत के आधार पर दोनों पदाधिकारियों ने दिन के 3.30 बजे छापामारी की. मौके पर ही युवक को पकड़ लिया गया. युवक ने बताया कि […]

रांची : एसडीओ एके सत्यजीत व कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर ने मंगलवार को रांची सिविल कोर्ट के बाहर छापामारी कर फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनानेवाले अभिजीत कुमार को पकड़ा. शिकायत के आधार पर दोनों पदाधिकारियों ने दिन के 3.30 बजे छापामारी की.
मौके पर ही युवक को पकड़ लिया गया. युवक ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए वह निर्धारित 30 रुपये की जगह सौ रुपये लेता था. इस संबंध में रविशंकर ने बताया कि यूआइडीएआई केवल सरकारी भवन में ही रहकर बनाना है. लेकिन, सिविल कोर्ट के बाहर एक मारुति वैन में मशीनें रखकर वह कार्ड बनाने का काम करता था. वह कार्ड मोडिफिकेशन का काम करता था. वैन को कॉमर्शियल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था.
हालांकि, इसकी सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान को दे दी गयी है. एसडीओ एके सत्यजीत ने बताया कि अभिजीत कुमार को गिरफ्तार कर थाना भेज दिया गया है. वह मूल रूप से धनबाद का रहनेवाला है और रांची में डोरंडा स्थित हाइकोर्ट के पीछे रहता है. इस संबंध में रांची समाहरणालय के सीएससी मैनेजर चंदन कुमार सिंह के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें