24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर रविवार को करते हैं सामूहिक सफाई

स्वच्छता को लेकर जागरूक हैं साकेत विहार के लोग रांची : वार्ड नंबर-29 के सहजानंद चौक के समीप स्थित है साकेत विहार कॉलोनी. इस कॉलोनी में करीब 55 घर हैं, लेकिन यहां की सफाई-व्यवस्था शहर के अन्य मोहल्लों के लिए रोल मॉडल हैं. कॉलोनी के लोग स्वच्छता को लेकर इतने जागरूक हैं कि हर रविवार […]

स्वच्छता को लेकर जागरूक हैं साकेत विहार के लोग
रांची : वार्ड नंबर-29 के सहजानंद चौक के समीप स्थित है साकेत विहार कॉलोनी. इस कॉलोनी में करीब 55 घर हैं, लेकिन यहां की सफाई-व्यवस्था शहर के अन्य मोहल्लों के लिए रोल मॉडल हैं.
कॉलोनी के लोग स्वच्छता को लेकर इतने जागरूक हैं कि हर रविवार को सुबह खुद ही कॉलोनी की सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आते हैं. सफाई-व्यवस्था को लेकर कॉलोनी के लोग नियमित रूप से बैठकें भी करते हैं. कचरे का प्रबंधन करने में भी यहां के लोग काफी समझदारी दिखाते हैं. यहां हर घर में डस्टबिन रखा गया है. लाेग घरों से निकलनेवाला कचरा सड़क या नाली में फेंकने के बजाये अपने घर के डस्टबिन में रखते हैं. जब नगर निगम का कचरा उठानेवाला वाहन कॉलोनी में आता है, लोग कचरा उन्हें सौंप देते हैं.
नियमित चलाया जाता है स्वच्छता अभियान : मोहल्ले की सड़कों या खाली प्लॉटों पर जब भी कचरे का ढेर जमा हो जाता है, तो कॉलोनी के लोग समय-समय पर अभियान चलाते हैं. इससे जो कचरा जमा होता है उसे निगम के कचरा उठाने वाले वाहन को दे दिया जाता है.
खेलगांव के मुख्य द्वार तक जमीन घेरी
राज्य सरकार ने अोरियेंट क्राफ्ट को खेलगांव तथा होटवार पशु प्रक्षेत्र के बीच की जमीन आवंटित की है. इस पर वस्त्र निर्माण का कारखाना लगाया जा रहा है. इधर, निर्माण शुरू होने के साथ-साथ जमीन की घेराबंदी लोहे के एंगल के साथ स्टील शीट लगाकर की जा रही है. पर जमीन का यह घेराव खेलगांव के प्रवेश द्वार तक करने पर लोग आपत्ति जता रहे हैं.
दरअसल, यह जमीन खेलगांव तथा मुख्य सड़क (खेलगांव-टाटीसिलवे मार्ग) के बीच की 20-25 फुट खाली जमीन है. इस पर भी घेराबंदी करने पर सवाल उठाये जा रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि कारखाने के लिए कहां तक की जमीन अावंटित कर दी गयी है. इधर सड़क के दूसरी तरफ भी फ्लाइ अोवर की निर्माण सामग्री रखने के लिए घेराबंदी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें