Advertisement
पानी पाइप लाइन बिछाने का विरोध
रांची : टाटीसिलवे में जैप-दो के पास स्थित अनगड़ा अंचल के चतरा मौजा के किसानों ने रविवार को बैठक की. इसमें जैप-दो कैंप से परेड ग्राउंड जाने वाले मार्ग के किनारे उनके खेतों की तरफ बिछायी गयी जलापूर्ति पाइप लाइन का विरोध किया गया. यहां जैप-दो प्रबंधन ने मैदान तक पानी पहुंचाने के लिए पिलर […]
रांची : टाटीसिलवे में जैप-दो के पास स्थित अनगड़ा अंचल के चतरा मौजा के किसानों ने रविवार को बैठक की. इसमें जैप-दो कैंप से परेड ग्राउंड जाने वाले मार्ग के किनारे उनके खेतों की तरफ बिछायी गयी जलापूर्ति पाइप लाइन का विरोध किया गया. यहां जैप-दो प्रबंधन ने मैदान तक पानी पहुंचाने के लिए पिलर बनाकर उस पर पाइप बिछाया है.
किसानों का कहना है कि इससे उन्हें अपने खेतों में हल-बैल, ट्रैक्टर, खाद व तैयार फसल खलिहान तक पहुंचाने में परेशानी होगी. उनकी मांग है कि जलापूर्ति पाइप भूमिगत बिछायी जाये. इससे पहले रैयतों ने जैप-दो कमांडेंट से इसकी शिकायत भी की थी. उन्हें बताया गया था कि पाइप लग जाने से करीब 25 एकड़ खेती लायक जमीन का संपर्क मुख्य पथ से कट जायेगा.
इधर, बैठक में निर्णय लिया गया कि उपायुक्त रांची से समस्या के स्थायी समाधान का आग्रह किया जायेगा. यदि सात दिनों के अंदर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सुरेंद्र, सुमित, उपमुखिया सुरेंद्र कच्छप आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement