रांची : बाबा साहब डॉ भीमराव अांबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ सकते हैं. वे झारखंड एक जिले में अांबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने खुद यह जानकारी शुक्रवार को दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में अधिकारियों को दी. बैठक में श्री मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि रघुवर दास डायनेमिक मुख्यमंत्री हैं. तत्काल निर्णय लेते हैं.
उन्होंने उपायुक्तों को चल रही योजनाओं को ट्रांसफॉर्म करने की सलाह दी. नीति आयोग की बैठक में देश भर के सबसे पिछड़े 117 जिलों के अधिकारी मौजूद थे. इसमें झारखंड से 19 पिछड़े जिलों के उपायुक्त और अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में गढ़वा के उपायुक्त ने स्वागत भाषण दिया. बोकारो के उपायुक्त ने वित्तीय समावेशन (फॉइनेंसियल इंक्लोजर) पर अपनी बात रखी.
दुमका के उपायुक्त ने आधारभूत संरचना पर प्रकाश डाला. इनके अलावा हजारीबाग व रामगढ़ के उपायुक्तों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रखी.