Advertisement
टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में निजी क्षेत्र भी शामिल होंगे
टीबी से संबंधित प्रचार-प्रसार व सामग्री उपलब्ध करवाने पर जोर रांची : अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने निजी क्षेत्र से टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए आइएमए एवं औषधि विभाग से सहयोग लेने का निर्देश दिया है. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को आरसीएच सभागार में पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम झारखंड के अंतगर्त स्टेट टीबी टास्क […]
टीबी से संबंधित प्रचार-प्रसार व सामग्री उपलब्ध करवाने पर जोर
रांची : अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने निजी क्षेत्र से टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए आइएमए एवं औषधि विभाग से सहयोग लेने का निर्देश दिया है. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को आरसीएच सभागार में पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम झारखंड के अंतगर्त स्टेट टीबी टास्क फोर्स की पहली बैठक में उपस्थित अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में उन्होंने टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने की बात कही. उन्होंने विभागों की जरूरत के अनुरूप टीबी से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया है.
उन्होंने स्टेट टास्क फोर्स की बैठक को विकेंद्रित करते हुए प्रमंडल स्तर पर बैठक आयोजित करने की बात की, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टीबी से संबंधित जानकारी पहुंचायी जा सके.
बैठक में एनएचएम, अभियान निदेशक कृपानंद झा ने औषधि निदेशालय को शिड्यूएल एच1 के अंतगर्त टीबी की दवा देने वाले चिकित्सकों की सूची तैयार करने और ऐसे चिकित्सकों को टीबी की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. श्री झा ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित मेसो अस्पतालों में टीबी जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया है.
बैठक के दौरान सीसीएल, बीसीसीएल, रेलवे, इएसआइ, कॉरपोरेट अस्पतालों में टीबी नोटिफिकेशन जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गयी. बैठक में श्रम विभाग को राज्य के सभी इएसआइ अस्पतालों में टीबी की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.
बैठक में निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा, राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राज कुमार बेक के अलावा विभिन्न विभागों (खनन, श्रम, समाज कल्याण विभाग, औषधि निदेशालय) के अलावा एनसीडी सेल, एड्स कंट्रोल सोसाइटी के पदाधिकारी और आइएमए, डब्ल्यूएचओ, जिंदल एवं टीबी के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संस्था रिच, यूनियन, केयर के प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement