24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर में वृद्धि से पोषाहार में अब दिया जा सकेगा अंडा

रांची : समाज कल्याण विभाग को अब राज्य भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंडे उपलब्ध कराने में सुविधा होगी. विभागीय अधिकारियों का मानना है कि केंद्र सरकार ने पूरक पोषाहार की दर में प्रति लाभुक दो रु से 4.5 रु कर की जो वृद्धि की है, इससे आंगनबाड़ी केंद्र के कुल 26 लाख लाभुकों को […]

रांची : समाज कल्याण विभाग को अब राज्य भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंडे उपलब्ध कराने में सुविधा होगी. विभागीय अधिकारियों का मानना है कि केंद्र सरकार ने पूरक पोषाहार की दर में प्रति लाभुक दो रु से 4.5 रु कर की जो वृद्धि की है, इससे आंगनबाड़ी केंद्र के कुल 26 लाख लाभुकों को सप्ताह में तीन दिन अंडे देने में प्रति माह अा रहा करीब 13.2 करोड़ रु अतिरिक्त खर्च भी निकल जायेगा. यह वृद्धि नहीं होती, तो राज्य सरकार को अपने फंड का इस्तेमाल करना होता.
गौरतलब है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले विभाग प्रति अंडा 4.48 रु की दर से खरीदता था. पर अब इसकी थोक दर पांच से 5.50 रु के बीच है. इस तरह अधिकतम एक रु के अतिरिक्त खर्च का वहन पोषाहार की बढ़ी दर से कर ली जायेगी. अंडा खरीद व वितरण योजना के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पोषाहार की नयी दर जनवरी-फरवरी 2018 से लागू होनी है.
पोषाहार की बढ़ी रकम
समूह पहले अब
बच्चे (छह माह से छह वर्ष) छह रु आठ रु
गर्भवती व धात्री महिला सात रु 9.50 रु
अति कुपोषित बच्चे नौ रु 12 रु
किशोरी बालिका (11-14 वर्ष) पांच रु 9.50 रु
प्रति अंडा मूल्य में वृद्धि : पहले – 4.48 रु अब पांच से 5.50 के बीच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें