35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

रांची: हजारीबाग के डीएसपी सतीश चंद्र झा के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीजीपी राजीव कुमार ने इस सिलसिले में आदेश जारी कर एसपी को निर्देश दिया है. इसमें डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने की बात कही गयी है. डीएसपी पर सूचना के बावजूद नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप है. मालूम हो कि […]

रांची: हजारीबाग के डीएसपी सतीश चंद्र झा के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीजीपी राजीव कुमार ने इस सिलसिले में आदेश जारी कर एसपी को निर्देश दिया है. इसमें डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने की बात कही गयी है. डीएसपी पर सूचना के बावजूद नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप है. मालूम हो कि नवंबर 2013 को नक्सलियों ने हजारीबाग के विष्णुगढ़-बनासो सड़क का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला किया था.

हजारीबाग पुलिस को पहले ही नक्सली हमले की जानकारी मिल गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद हजारीबाग एसपी ने विष्णुगढ़ थाना के तत्कालीन प्रभारी को निलंबित कर दिया था. साथ ही इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू किया गया था. डीजीपी ने समीक्षा के दौरान इस मामले में डीएसपी को भी दोषी पाया. इसके बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है.

क्या है मामला : सात नवंबर 2013 की रात माओवादियों ने विष्णुगढ़-बनासो सड़क निर्माण कराने वाली कंपनी मेसर्स गणोश यादव, अमिताभ कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. माओवादियों ने कंपनी के नौ वाहनों में भी आग लगा दी. विशेष शाखा ने चार नवंबर 2013 को हजारीबाग की पुलिस को सूचना दी थी कि भाकपा माओवादी के नक्सली हमला करेंगे. इस सूचना पर हजारीबाग के पुलिस पदाधिकारियों ने चर्चा भी की. विष्णुगढ़ थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया, लेकिन नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें