रांची. दिन में शहर की सड़कों पर कचरा उठाने वाले वाहनों पर जुर्माना किये जाने का पत्र लिखने वाले ट्रैफिक एसपी को नगर निगम सीइओ ने जवाबी पत्र लिखा है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में निगम सीइओ ने लिखा है कि ट्रैफिक एसपी द्वारा शहर में जाम का कारण नगर निगम के कचरा उठाने वाले वाहनों को बताया जा रहा है, जबकि शहर जाम क्यों रहता है यह सबको पता है. सीइओ ने लिखा है कि वे प्रयास कर रहे हैं कि अधिकतम कचरा रात में ही उठ जाये. इसके लिए सभी बड़े वाहन की मरम्मत करायी गयी है.
15 किमी दूर होती है डंपिंग
सीइओ ने पत्र में कहा कि निगम शहर में चार स्थलों पर कूड़ा डंप करता था. फिर वहां से बड़े वाहनों से कचरे को शहर से 15 किमी दूर झिरी में फेंका जाता है. इससे काफी समय लगता है. इस कारण दिन में भी कुछ वाहन सड़क पर निकलते हैं. अगर कचरा उठाने वाले वाहनों से ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लेती है, तो वाहन मालिक गाड़ी चलाना बंद कर सकते हैं.