Advertisement
जल्द तैयार होगी फोर्टी कोर्ट्स बिल्डिंग
रांची : सिविल कोर्ट परिसर में बन रही फोर्टी कोर्ट्स बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि यह भवन अगले चार महीने में पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा. इस भवन का निर्माण एक मॉडल कोर्ट बिल्डिंग के रूप में किया जा रहा है, जिसमें कई सुविधाएं होंगी. इस कोर्ट भवन […]
रांची : सिविल कोर्ट परिसर में बन रही फोर्टी कोर्ट्स बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि यह भवन अगले चार महीने में पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा. इस भवन का निर्माण एक मॉडल कोर्ट बिल्डिंग के रूप में किया जा रहा है, जिसमें कई सुविधाएं होंगी.
इस कोर्ट भवन का शिलान्यास 23 जनवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एआर दवे, झारखंड उच्च न्यायालय के तत्कालीन चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह, जस्टिस डीएन पटेल सहित अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में हुआ था. उस समय इसकी लागत लगभग 21 करोड़ रुपये आंकी गयी थी. नयी बिल्डिंग को बनाने के लिए परिसर में स्थित एक पुराने भवन को हटाया गया. इस नयी बिल्डिंग का कारपेट एरिया लगभग एक लाख 60 हजार स्क्वायर मीटर है. जी प्लस फाइव (ग्राउंड फ्लोर के अलावा पांच तल्ले) वाले इस भवन का ढांचा लगभग तैयार हो चुका है.
इसलिए ‘फोर्टी कोर्ट्स’ रखा गया है नाम
नाम के मुताबिक इस भवन में फोर्टी यानी 40 कोर्ट रूम होंगे. इनमें तीन फैमिली कोर्ट के कक्ष होंगे. फर्स्ट फ्लोर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कार्यालय अौर कमरे होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर रिकॉर्ड रूम होगा. इसमें कोर्ट के दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की सारी सुविधाएं होंगी. हर फ्लोर पर न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी अौर आमलोगों की सहूलियत के लिए शौचालय अौर अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी. आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय भी होगा. इसमें सुरक्षा के भी खास इंतजाम होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement