लालगंज के महुआ टोली गांव में रास्ता काटने को लेकर हुआ विरोध, क्षतिग्रस्त किया कार
Advertisement
सेना व ग्रामीणों में मारपीट, दो घायल
लालगंज के महुआ टोली गांव में रास्ता काटने को लेकर हुआ विरोध, क्षतिग्रस्त किया कार रांची/मेसरा : लालगंज के महुआ टोली में रास्ता काटने को लेकर सेना व गांववालों के बीच मारपीट हुई. घटना में सेना से सेवानिवृत्त हुए संजीत कुमार सिंह व संतोष कुमार को सेना के जवानों ने मारपीट कर घायल कर दिया. […]
रांची/मेसरा : लालगंज के महुआ टोली में रास्ता काटने को लेकर सेना व गांववालों के बीच मारपीट हुई. घटना में सेना से सेवानिवृत्त हुए संजीत कुमार सिंह व संतोष कुमार को सेना के जवानों ने मारपीट कर घायल कर दिया. संजीत को राइफल के कुंदे से पीटा गया. इधर, चहारदीवारी निर्माण के लिए ट्रेंच कटवा रहे लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस नेगी की भी ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. बाद में सेना के वरीय अधिकारी आरके पाठक के आदेश पर सेना के जवान पीछे हटे. उन्होंने गांववालों को सड़क का उपयोग करने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि रास्ते को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व गांव के प्रतिनिधिमंडल से बात करने के बाद ही अब आगे कोई निर्णय लिया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10 बजे लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस नेगी के नेतृत्व में खटंगा पंचायत के लालगंज महुआ टोली गांव में सेना के लोग चहारदीवारी के लिए जेसीबी से ट्रेंच काटने लगे. उसी समय वहां से सेना से सेवानिवृत्त हुए संजीत कुमार अपनी कार से जा रहे थे. सेना के लोगों ने उन्हें वहां रोक दिया. इस पर संजीत ने रास्ता काटने का विरोध किया, तो सेना के जवान उसे कुंदा से पीटने लगे. यह देख वहां मौजूद अवधेश कुमार व संतोष कुमार उसे छुड़ाने के लिए दौड़े. हल्ला सुन कर गांव से महिला-पुरुष भी जुट गये. गांववालों ने लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस नेगी की पिटाई कर दी. वहीं सेना के जवानों ने संजीत की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, जानकारी मिलते ही खेलगांव थाना प्रभारी अवधेश कुमार, कांके अंचल के सीआइ, राजस्व कर्मचारी, खटंगा मुखिया, वार्ड सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. संजीत ने सेना के विरुद्ध खेलगांव थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मौके पर बीएन दुबे, एपी साहू, मुख्तियार सिंह, नंदकिशोर तिवारी, रामलखन सिंह, शिवनंदन पासवान, अभय कुमार झा, वनमाली सेठ, अरविंद कुमार, महेंद्र नाथ चौधरी मौजूद थे.
ग्रामीणों को दिया जा चुका है वैकल्पिक मार्ग इसलिए बंद करवा रहे थे यह रास्ता : कर्नल नेगी
इस मामले में कर्नल नेगी ने कहा कि वह जानते हैं कि जिस रास्ते को सेना बंद करना चाहती है, वह सर्वे मैप में आम रास्ता है. लेकिन सेना के अधिकारी गांव के लोगों को निकलने के लिए दूसरा वैकल्पिक रास्ता दे चुके हैं. इसलिए वे रास्ते को बंद करवा रहे थे. इसी दौरान सेना के एक अधिकारी पर चालक ने कार चढ़ा दिया, जिससे अधिकारी घायल हो गये. वह अधिकारी उनकी कार में गिर गये थे, जिससे कार क्षतिग्रस्त हुआ है. सेना के लोगों के साथ गांव वालों ने मारपीट की है. इस संबंध में सेना की ओर से खेलगांव ओपी में गांववालों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement