27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह में म्यूचुअल फंड में 6,888 करोड़ रुपये का निवेश

रांची : रांची समेत झारखंड में म्यूचुअल फंड (एमएफ) में जबर्दस्त निवेश हो रहा है. 11 माह (जनवरी से नवंबर 2017) में ही झारखंड में 6,888 करोड़ रुपये का निवेश हो गया है. एएमएफआइ के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 7,912 करोड़ रुपये से बढ़ कर 14,800 करोड़ रुपये पहुंच गया […]

रांची : रांची समेत झारखंड में म्यूचुअल फंड (एमएफ) में जबर्दस्त निवेश हो रहा है. 11 माह (जनवरी से नवंबर 2017) में ही झारखंड में 6,888 करोड़ रुपये का निवेश हो गया है. एएमएफआइ के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 7,912 करोड़ रुपये से बढ़ कर 14,800 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि रांची की बात करें, तो इसी अवधि में कुल 2,676 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. 31 दिसंबर, 2016 में रांची में एमएफ का बाजार 2,942 करोड़ रुपये था. नवंबर, 2017 में यह बढ़ कर 5,618 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

दो माह में 1,200 करोड़ रुपये बढ़ा निवेश : सितंबर, 2017 में एमएफ का बाजार 13,600 करोड़ रुपये था. आज यह 14,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस प्रकार दो माह में ही 1,200 करोड़ रुपये का निवेश हो गया है.

72 प्रतिशत इक्विटी में

झारखंड में हो रहे इन निवेश में 72 प्रतिशत निवेश इक्विटी और 28 प्रतिशत निवेश नन इक्विटी में हो रहा है. झारखंड में कुल जीडीपी का सात प्रतिशत निवेश एमएफ में हो रहा है.

लोगों में बढ़ रहा रुझान

बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी कहते हैं कि भारत में भी लोग एमएफ को समझने लगे हैं, यह अच्छी बात है. एमएफ में केवल इक्विटी ही नहीं, बल्कि डेब्ट को भी समझ रहे हैं. गिरते ब्याज दरों की वजह से भी इसकी मांग बढ़ने लगी है. एसआइपी के माध्यम से झारखंड में अच्छा निवेश हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें