Advertisement
लोअर बाजार के चटर्जी बंगला के पास मारपीट
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चटर्जी बंगला के पास शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना को लेकर एक पक्ष की ओर से मो जावेद और दूसरे पक्ष की ओर से महिला बीना तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के मुताबिक कर्बला चौक के समीप रहने वाले […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चटर्जी बंगला के पास शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना को लेकर एक पक्ष की ओर से मो जावेद और दूसरे पक्ष की ओर से महिला बीना तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कर्बला चौक के समीप रहने वाले मो जावेद का आरोप है कि वह अपने दोस्त पवन के साथ चटर्जी बंगला के पास गया था. इसी दौरान वहां मनीष और सोनू ने उस पर हमला कर दिया.
सोनू ने पिस्टल से फायरिंग की. गोली उसके दाहिने में हाथ लगी. जिसके कारण वह घायल होकर गिर पड़ा. घटना के बाद वहां काफी लोग जुट गये. इसके बाद मो जावेद अपने दोस्त के साथ थाने पहुंचा. इधर मामले में बीना तिवारी ने मो जावेद और उसके दोस्त पर घर में घुस कर मारपीट, जानलेवा हमला, चेन छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार बीना तिवारी सोनू की मां है.
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान गोली चलने की बात सामने नहीं आयी है. किसी ने गोली चलने की आवाज भी नहीं सुनी है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच मारपीट जरूर हुई है.
इसकी जानकारी लोगों ने भी पुलिस को दी है. शिकायत में मो जावेद ने गोली चलाने का आरोप लगाया था. इसलिए उसकी शिकायत पर दर्ज केस में आर्म्स एक्ट की धारा भी लगायी गयी है. पुलिस जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement