Advertisement
त्रिवेणी ग्रुप के ठिकानों पर पड़ताल जारी
रांची : त्रिवेणी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर तीसरे दिन शुक्रवार को आयकर विभाग की पड़ताल जारी रही. अभी तक मिले दस्तावेज के आधार पर कंपनी के निदेशकों से आयकर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि आयकर की पड़ताल शनिवार को पूरी हो जायेगी. इसके बाद ही पता […]
रांची : त्रिवेणी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर तीसरे दिन शुक्रवार को आयकर विभाग की पड़ताल जारी रही. अभी तक मिले दस्तावेज के आधार पर कंपनी के निदेशकों से आयकर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि आयकर की पड़ताल शनिवार को पूरी हो जायेगी. इसके बाद ही पता लेगा कि कंपनी ने कर चोरी की है अथवा नहीं. उल्लेखनीय है कि कंपनी के रांची, जमशेदपुर, बोकारो, कोलकाता और मुंबई के कुल 13 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गयी थी.
बकाेरिया कांड को सुपरवाइज करने वाले आइजी को विदाई
रांची़ पलामू के चर्चित बकोरिया कांड को सुपरवाइज करने वाले एसटीएफ के आइजी रविकांत धान को शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पांडये ने विदाई दी. डीजीपी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आइजी श्री धान ने पुलिस अधीक्षक के रूप में लातेहार, पलामू, गिरिडीह, धनबाद एवं जैप-1 समादेष्टा के पद पर कार्य किया. डीआइजी के तौर पर पलामू, कोल्हान और रांची रेंज के पद पर अपनी सेवाएं दी. फिलवक्त वे एसटीएफ के आइजी हैं. 31 दिसंबर को वे सेवानिवृत्त होंगे.
विदाई समारोह के दौरान वायरलेस के एडीजी नीरज सिन्हा, एडीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग, एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, एडीजी एसीबी मुरारी लाल मीणा, आइजी सीआरपीएफ संजय आनंद लाठकर, आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह, आइजी अभियान आशीष बत्रा, एसआइबी डीआइजी रंजीत कुमार प्रसाद, विशेष शाखा एसपी क्रांति कुमार गड़िदेशी, एआइजी टू डीजीपी डॉ शम्स तबरेज, जैप वन समादेष्टा कुसुम पुनिया, विशेष शाखा एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसपी चंदन कुमार झा, एसटीएफ एसपी अंजनी कुमार झा, एसपी हरिलाल चौहान, सिटी एसपी अमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement