Advertisement
केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री से मिले रवींद्र राय
रांची : कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय ने गुरुवार को केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिंह से मुलाकात की. उन्होंने विद्युत राज्य मंत्री से डीवीसी के द्वारा जनता के साथ नकारात्मक व्यवहार पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मेरी उपस्थित में डीवीसी अध्यक्ष, तकनीकी वरीय अधिकारियों व स्थानीय जिला […]
रांची : कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय ने गुरुवार को केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिंह से मुलाकात की. उन्होंने विद्युत राज्य मंत्री से डीवीसी के द्वारा जनता के साथ नकारात्मक व्यवहार पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि मेरी उपस्थित में डीवीसी अध्यक्ष, तकनीकी वरीय अधिकारियों व स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समस्या के समाधान को लेकर बैठक करायी जाये. बताया गया कि कांटी तिलैया डैम पर डीवीसी द्वारा 2000 मेगावाट विद्युत उत्पादन के लक्ष्य से पावर प्लांट बनाने का काम करना है. अभी तक 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन का कार्य हो रहा है.
स्थापना के समय में ग्रामीणों ने प्लांट लगाने के लिए सहयोग किया. इसके बाद डीवीसी ग्रामीणों के साथ किये गये वायदों से मुकर गयी. अब ग्रामीणों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की पहल पर बनी सहमति का भी उल्लंघन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement