Advertisement
एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर 3़ 60 लाख रुपये ठगे
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-9 निवासी राहुल चौधरी से इंडिगो एयरलाइंस कंपनी में नौकरी के दिलाने के नाम पर किस्तों में 3.60 लाख रुपये ठग लिये गये़ ठगी का आरोप रिहान खान व नवल कुमार शर्मा पर लगाया गया है़ इस संबंध में राहुल चौधरी ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-9 निवासी राहुल चौधरी से इंडिगो एयरलाइंस कंपनी में नौकरी के दिलाने के नाम पर किस्तों में 3.60 लाख रुपये ठग लिये गये़ ठगी का आरोप रिहान खान व नवल कुमार शर्मा पर लगाया गया है़ इस संबंध में राहुल चौधरी ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ राहुल चौधरी ने प्राथमिकी में लिखा है कि उसने एक दिन साइन डॉट कॉम जाॅब स्ट्रीट कॉरपोरेशन का साइट खोला था़ उसमें इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी की जानकारी दी गयी थी़
साइट पर ही रिहान खान का अकाउंट नंबर दिया गया था़ उसमें 1500 रुपये डालने काे कहा गया़ रुपये डालने का बाद फोन पर सूचना दी गयी कि आपकी नौकरी पक्की है.
बाद में नवल कुमार शर्मा का अकाउंट नंबर दिया गया़ दोनोें अकाउंट में किस्तों में उनसे 3़ 60 लाख रुपये डालने को कहा गया़ उन्होंने दोनों अकाउंट में उनके कहे अनुसार रुपये डाल दिये़ काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब उन्हें अप्वाइंट लेटर नहीं दिया गया़, तो शक होने लगा़ इस बात को पुख्ता करने के लिए राहुल चौधरी रांची एयरपोर्ट पहुंचे और इंडिगाे एयरलाइंस में पूछताछ की.
एयरलाइंस कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया कि हमारे कंपनी मे सीधी बहाली होती है. उसके बाद जब राहुल चौधरी ने रिहान खान व नवल कुमार शर्मा के नंबर पर फोन किया, तो उनका मोबाइल बंद मिला़ इसके बाद राहुल चौधरी ने उन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement