Advertisement
राइस मिल और ब्रेड फैक्टरी के गंदे पानी से फसल बर्बाद
रांची : टाटीसिलवे थाना के महिलौंग स्थित एसएमवी राइस मिल और मेसर्स एक्सप्रेस कंफेक्शनरी प्रा लि (नाश्ता ब्रेड) कारखाने से गंदा जल बहना अब तक बंद नहीं हुआ है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एसडीअो (कोर्ट), सीअो तथा सदस्य सचिव, जिला पर्यावरण समिति सह वन प्रमंडल पदाधिकारी के तमाम आदेश-निर्देश फेल हो गये हैं. इधर, अपनी धान […]
रांची : टाटीसिलवे थाना के महिलौंग स्थित एसएमवी राइस मिल और मेसर्स एक्सप्रेस कंफेक्शनरी प्रा लि (नाश्ता ब्रेड) कारखाने से गंदा जल बहना अब तक बंद नहीं हुआ है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एसडीअो (कोर्ट), सीअो तथा सदस्य सचिव, जिला पर्यावरण समिति सह वन प्रमंडल पदाधिकारी के तमाम आदेश-निर्देश फेल हो गये हैं.
इधर, अपनी धान की फसल के गंदे और विषैले जल से बर्बाद हो जाने से क्षुब्ध रैयत नेहरू महतो ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव को ज्ञापन दिया है. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा उपायुक्त कार्यालय को भी इसकी प्रतिलिपि दी गयी है. इसमें श्री महतो ने अपने 32 डिसमिल खेत में लगी धान की फसल नष्ट हो जाने तथा प्रशासन के पूर्व के अादेश का पालन न होने संबंधी बात लिखी है. श्री महतो के अलावा किरण एक्का, प्रभा मिंज, सहाय कुजूर, अगुस्टीन कच्छप व जोसेफ कच्छप जैसे रेयतों केथे भी बरबाद हो रहे हैं.
वर्ष 2011 से ही चल रहा है मामला : यह मामला वर्ष 2011 से ही चल रहा है. उक्त दोनों कारखानों से दूषित जल बहने से अाक्रोशित लोगों ने 23 जून 2011 को राइस मिल में तालाबंदी कर दी थी.
इसके बाद से दोनों कारखानों को इफूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट (इटीपी) लगाने तथा कारखानों के आसपास व खेतों में गंदा जल बहाव रोकने का अादेश-निर्देश दिया जाता रहा है. इधर, श्री महतो के अनुसार राइस मिल प्रबंधन ने इटीपी तो लगा लिया, लेकिन यह कम क्षमता वाला है तथा ज्यादातर खराब रहता है.
विभिन्न आदेश-निर्देश
26.05.2011 : सीअो नामकुम ने उप समाहर्ता को जल जमाव व बहार बंद कराने को कहा.
23.06.2011 : प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने दोनों कारखानों का संचालन तत्काल बंद कराने को कहा.
05.07.2011 : प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पर्यावरण अभियंता ने जल बहाव रोकने व दो माह में इटीपी लगाने को कहा.
07.07.2011 : सदस्य सचिव, जिला पर्यावरण समिति का समिति के अध्यक्ष (डीसी) से कारखानों को बंद कराने का अनुरोध किया गया.
15.07.2011 : एसडीअो कोर्ट ने सीअो नामकुम को दूषित जल बहाव हर हाल में बंद कराने को कहा.
30.08.2012 : पर्षद के सदस्य सचिव ने राइस मिल के प्रबंधक को सिर्फ अरवा चावल बनाने तथा 5.9.12 को उपस्थित होकर इटीपी की डिजाइन देने को कहा.
08.11.2012 : एसडीअो ने सीअो से जल बहाव रोकने का आदेश दिया. यह भी पूछा कि पूर्व के आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement