Advertisement
ग्रामीणों की न्यायोचित मांगें पूरी होंगी
बुढ़मू : नालसा के निर्देशानुसार ग्रामीणों की न्यायोचित मांगें हर हाल में पूरी होगी व उनकी समस्याओं का निबटारा किया जायेगा. नालसा व झारखंड उच्च न्यायालय आम लोगों की समस्याओं तथा लंबितमुकदमों के निष्पादन के प्रति गंभीर है. उक्त बातें झालसा के सदस्य सचिव अरुण कुमार राय ने कही. वह रविवार को कांके प्रखंड के […]
बुढ़मू : नालसा के निर्देशानुसार ग्रामीणों की न्यायोचित मांगें हर हाल में पूरी होगी व उनकी समस्याओं का निबटारा किया जायेगा. नालसा व झारखंड उच्च न्यायालय आम लोगों की समस्याओं तथा लंबितमुकदमों के निष्पादन के प्रति गंभीर है. उक्त बातें झालसा के सदस्य सचिव अरुण कुमार राय ने कही.
वह रविवार को कांके प्रखंड के उरुगुटू बाजारटांड़ में आयोजित विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों के निष्पादन पर वह स्वयं नजर रखेंगे. कार्यक्रम में 1700 से अधिक ग्रामीणों ने लिखित रूप से अपनी शिकायत रखी. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को सफलता तभी मिल सकती है जब आम लोग अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगे. लोग केवल विधिक सेवक को अपना आवेदन दें.
कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार, कीर्ति नारायण सिंह, नित्यानंद सिंह, संजय शर्मा, मनोज सांगा, लाला महली, नासिर शाहीन, मदन कुमारा महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement