Advertisement
आम के बगीचे, मत्स्य पालन और सचित्र आंगनबाड़ी निर्माण
मनरेगा से हो रहे कई बेहतर कार्य, बदल रही है गांवों की तस्वीर, लोगों को मिल रहा है फायदा रांची : अामलोगों के रोजगार की सबसे बड़ी सरकारी योजना मनरेगा कई बेहतर कार्यों का जरिया बन रही है. इनमें नव निर्माण, आजीविका के साधन का विकास तथा डोभा व जल संरक्षण की अन्य योजनाएं शामिल […]
मनरेगा से हो रहे कई बेहतर कार्य, बदल रही है गांवों की तस्वीर, लोगों को मिल रहा है फायदा
रांची : अामलोगों के रोजगार की सबसे बड़ी सरकारी योजना मनरेगा कई बेहतर कार्यों का जरिया बन रही है. इनमें नव निर्माण, आजीविका के साधन का विकास तथा डोभा व जल संरक्षण की अन्य योजनाएं शामिल हैं.
समाज कल्याण विभाग तथा मनरेगा के कंवर्जेंस (अभिसरण) से राज्य भर में 580 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, 2173 निर्माणाधीन हैं. इनमें मनरेगा के तहत खर्च होनेवाली राशि आंगनबाड़ी के कुल प्राक्कलन का 70 फीसदी है. मनरेगा के जरिये बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को आकर्षित करने वाले हैं. इसकी दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां व चित्र बनाये गये हैं.
आजीविका से जुड़ी एक योजना बिरसा मुंडा बागवानी योजना भी मनरेगा मजदूरों के जरिये क्रियान्वित हो रही है. पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के कई ग्रामीणों का पलायन इस योजना से रुक गया है. ग्रामीणों को इस योजना से दोहरा लाभ मिल रहा है. एक तो उनकी बंजर या टांड़ (ऊपरी) जमीन पर आम के बागान विकसित हो रहे हैं, वहीं उन्हें मजदूरी भी मिल रही है. यह कार्यक्रम राज्य के 14 जिलों के 44 प्रखंडों के 1256 किसानों की एक हजार एकड़ जमीन पर लागू हो रहा है, जहां करीब डेढ़ लाख आम के पौधे लगे हैं.
मनरेगा से निर्मित डोभा में मछली पालन का कारोबार
मनरेगा से निर्मित डोभा में मछली पालन का कारोबार भी बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है. मनरेगा के जरिये राज्य भर में करीब डेढ़ लाख डोभा बनाये गये हैं. इनमें किसानों को स्पॉन से फ्राई (छोटी मछली) तथा फ्राई से बड़ी मछली पालन करने को बढ़ावा दिया जा रहा है.
स्पॉन से फ्राई उत्पादन करने पर किसान 40 दिन में करीब 13 हजार तथा फ्राई से मछली उत्पादन में छह माह में करीब एक लाख रुपये कमा सकते हैं. कमाई डोभा के आकार पर भी निर्भर करती है. पशुपालन विभाग का मत्स्य निदेशालय इन किसानों को 90 फीसदी अनुदानित दर पर स्पॉन उपलब्ध करा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement