रांचीः चुनाव के कारण राजधानी के दो महत्वपूर्ण मामलों का अनुसंधान रूक गया है. इसमें अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी अखिलेश पांडेय के घर एक करोड़ की चोरी व बरियातू थाना में हाई क्यू इंटरनेशनल की शिक्षिका द्वारा आइएफएस व स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी पर छेड़छाड़ का मामला है.
अखिलेश पांडेय के घर 29 मार्च को चोरी हुई थी, जबकि शिक्षिका ने छेड़छाड़ की प्राथमिकी नौ अप्रैल को दर्ज करायी थी. अरगोड़ा थाना प्रभारी पीके दास ने बताया कि एक करोड़ चोरी मामले में अनुसंधान जारी है,अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
गौरतलब है कि 29 मार्च की रात अखिलेश पांडेय के घर से सोने की बिस्कुट, विदेशी पिस्तौल व एक गोली, हीरे के गहने, सोने की चेन,हार,अंगूठी, मांग टीका, सोना के सिक्के व नकदी की चोरी हुई थी. एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और फिंगर प्रिंट के एक्सपर्ट,डॉग स्क्वायड ने मामले की जांच की है. एफएसएल और फिंगर प्रिंट के एक्सपर्टस ने अखिलेश पांडेय के घर से लिए गये नमूने से पुराने अपराधियों के फिंगर पिंट्र से मिलान कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था.
इसी प्रकार नौ अप्रैल को हाई क्यू इंटरनेशनल की शिक्षिका द्वारा आइएफएस सिद्धार्थ त्रिपाठी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया था. महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि श्री त्रिपाठी ने गलत नियत से उनका हाथ पकड़ लिया था. बरियातू थाना में उनके खिलाफ महिला उत्पीड़न की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले का भी अनुसंधान लंबित है.