रांचीः डेलीमार्केट के आलू गोदाम के समीप गोविंद यादव (30 वर्ष) की शनिवार की देर रात गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया. घटना रात करीब एक बजे की है. हत्या की कोशिश उसके चचेरे भाई रामचंद्र यादव और राजू यादव ने की.
घायल गोविंद को रिम्स में भरती कराया गया है. हालांकि वहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि हत्या का केस नहीं उठाने के कारण उसकी हत्या की कोशिश की गयी. गोविंद यादव आलू गोदाम में मोटिया का करता है और मूल रूप से गया (बिहार) के बाराचट्टी स्थित कठोतिया गांव का रहनेवाला है. इस संबंध में डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार गोविंद डेली मार्केट में आलू उतारने के बाद वहीं सो गया था. रामचंद्र व राजू भी मोटिया के काम करते हैं. इसी बीच उसके दोनों चचेरे भाई ने उसकी हत्या की साजिश रची. उसके बाद दोनों ने सोयी अवस्था में ही उसका गला रेतने का प्रयास किया. अचानक हुए हमले को देख गोविंद चिल्लाया, तब बाजार के गार्ड ने रामचंद्र व राजू को खदेड़ा और गोदाम के मालिक को सूचना दी. उसके बाद गोविंद को रिम्स में भरती कराया गया.