Advertisement
संत गाडगे व डॉ आंबेडकर ने लोगों को अधिकार दिलाया
रांची : संत गाडगे संस्थान झारखंड प्रदेश की ओर से रविवार को वन भवन सभागार में संत गाडगे व डॉ आंबेडकर महासम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर व संत गाडगे नहीं होते, तो समाज के गरीब व निचले स्तर को लोगों को अधिकार नहीं […]
रांची : संत गाडगे संस्थान झारखंड प्रदेश की ओर से रविवार को वन भवन सभागार में संत गाडगे व डॉ आंबेडकर महासम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर व संत गाडगे नहीं होते, तो समाज के गरीब व निचले स्तर को लोगों को अधिकार नहीं मिलता. इन महापुरुषों के दिये हुए अधिकार के कारण ही आज हमारे समाज में लोग बड़े-बड़े पदों पर हैं.
हम सभी को संगठित होकर इनके विचारों को ग्रहण करना होगा. प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुमार रजक ने संत गाडगे व डॉ आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों ने अथक संघर्ष कर देश का निर्माण किया. उन्होंने शिक्षा, स्वच्छता, संघर्ष व एकजुटता का संदेश दिया. ऐसे महापुरुषों के विचारों पर चलने की आवश्यकता है, तभी समाज का विकास एवं उत्थान होगा. कई प्रस्ताव पारित : सम्मेलन में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये, जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement