27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 आइपीएस अफसरों की प्रोन्नति पर बनी सहमति

रांची. गुरुवार को एसपी से लेकर आइजी रैंक के आइपीएस अफसरों की प्रोन्नति पर डीपीसी में सहमति बनी. इनमें आइजी मुरारी लाल मीणा को एडीजी, डीआइजी शंभु ठाकुर को आइजी, प्रभारी डीआइजी अमोल होमकर वेणुकांत, प्रभात कुमार और निरंजन प्रसाद को डीआइजी में प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया. इनके अलावा रांची के एसएसपी कुलदीप […]

रांची. गुरुवार को एसपी से लेकर आइजी रैंक के आइपीएस अफसरों की प्रोन्नति पर डीपीसी में सहमति बनी. इनमें आइजी मुरारी लाल मीणा को एडीजी, डीआइजी शंभु ठाकुर को आइजी, प्रभारी डीआइजी अमोल होमकर वेणुकांत, प्रभात कुमार और निरंजन प्रसाद को डीआइजी में प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया.
इनके अलावा रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, एसीबी के एसपी असीम विक्रांत मिंज और मनोज कुमार को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति देने का भी निर्णय लिया गया, जबकि सीबीआइ रांची के एसपी पंकज कंबोज और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये अभिषेक को भी परफॉर्मा प्रोन्नति देने पर सहमति बनी. हालांकि अभी गृह विभाग के स्तर से अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. संभव है कि किसी कारणवश नाम में कुछ फेरबदल भी हो. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें