Advertisement
झारखंड : ….अब मैरेज व बैंक्वेट हॉल के लिए नक्शा पास कराना जरूरी
रांची : राजधानी में मैरेज और बैंक्वेट हॉल संचालित करनेवालों को अब अपने भवन का नक्शा भी रांची नगर निगम से स्वीकृत कराना होगा. जिन भवनों का नक्शा स्वीकृत नहीं होगा, उनके संचालकों को न तो लाइसेंस जारी किया जायेगा और न ही वहां पर किसी प्रकार के आयोजन की इजाजत दी जायेगी. नगर आयुक्त […]
रांची : राजधानी में मैरेज और बैंक्वेट हॉल संचालित करनेवालों को अब अपने भवन का नक्शा भी रांची नगर निगम से स्वीकृत कराना होगा. जिन भवनों का नक्शा स्वीकृत नहीं होगा, उनके संचालकों को न तो लाइसेंस जारी किया जायेगा और न ही वहां पर किसी प्रकार के आयोजन की इजाजत दी जायेगी.
नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि के आदेश पर निगम की बाजार शाखा द्वारा शहर के बैंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में यह पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों ने नगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराया है और कितने लोग बिना नक्शे के ही भवनों में मैरेज व बैंक्वेट हॉल संचालित कर रहे हैं.
नगर आयुक्त के आदेश पर किया जा रहा है राजधानी के मैरेज और बैंक्वेट हॉल का सर्वे
पार्किंग, सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड रखना जरूरी
रांची नगर निगम ने पूर्व में ही मैरेज और बैंक्वेट हॉल के लिए नियम बना दिया था. इसके तहत जिस भी भवन में शादी समारोह या अन्य किसी प्रकार का कार्यक्रम होता हो, उनके पास वाहनों की पर्याप्त पार्किंग, हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे और कम से कम चार सुरक्षा गार्ड होने चाहिए. इसके अलावा भवन संचालकों को फायर फाइटिंग की व्यवस्था भी करनी होगी.
अधिकतर बैंक्वेट हॉल के पास नहीं है पार्किंग
राजधानी में 72 मैरेज और बैंक्वेट हॉल हैं. इनमें से केवल 41 को ही रांची नगर निगम ने लाइसेंस दिया है. बाकी के आवेदन अभी तक पेंडिंग हैं. जिन मैरेज व बैंक्वेट हॉल को लाइसेंस दिया भी है, उनमें से कई निगम की शर्तों का पालन नहीं करते हैं. किसी-किसी के पास तो पार्किंग है ही नहीं. जिनके पास पार्किंग है, वे भी अक्सर शादी-विवाह में आनेवाले वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करवाते हैं. इससे रात में भी सड़कों जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement