रांची : बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल का असर दूसरे दिन बुधवार को भी दिखा. रांची समेत पूरे झारखंड में बीएसएनएल के कार्यालयों में ताले लटके रहे. कोई भी कामकाज नहीं हुआ. सुबह 10 बजे से ही अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्यालयों के बाहर बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे.
राजधानी रांची में बुधवार को शहीद चौक स्थित बीएसएनएल कार्यालयों के बाहर कर्मियों ने प्रदर्शन किया. एफएफटीइ के महाबीर सिंह व एआइबीएसएनएलइए के शशिकांत प्रसाद ने कहा कि सरकार बीएसएनएल को बर्बाद कर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. इसलिए हम अपनी मांगों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण लंबे समय से लंबित है. गुरुवार से सभी कार्यालयों में कामकाज आम दिनों की तरह होगा. मौके पर चंद्रदेव प्रसाद, नरेश लाल, मधेश्वर प्रसाद, अरविंद कुमार, पंकज कुमार दास, विजयकांत पासवान आदि उपस्थित थे.
ये हैं मांगें : 15 फीसदी फिटमेंट के साथ तीसरा वेज रिवीजन देने,दूसरे वेज रिवीजन से उत्पन्न विसंगतियों का निराकरण करने व बीएसएनएल का विखंडन कर अलग टावर कंपनी बनाने का फैसला वापस लेने की मांग की गयी.
