रांची: राज्य खाद्य निगम के कडरू गोदाम में रखा कुल 7250 क्विंटल नमक खराब हो रहा है. चार हजार क्विंटल नमक करीब साल भर से रखा है. वहीं शेष 3250 क्विंटल नमक इस वर्ष जुलाई माह में आया था. पर इसमें से एक किलो नमक भी लाभुकों के बीच नहीं बांटा गया है. लंबे समय से रखे नमक के पैकेट व बोरे पसीज रहे हैं. वहीं कुछ पैकेट में काले धब्बे व कीड़े भी नजर आ रहे हैं.
सहायक गोदाम प्रबंधक रवि भूषण के अनुसार रेल प्वाइंट से गोदाम तक नमक का ट्रांसपोर्ट करने तथा मजदूरों से इसे अनलोड व वितरण के लिए फिर से वाहनों में लोड करनेवाले ठेकेदार को लंबे समय से भुगतान नहीं हुआ है. पुराने ठेकेदार को गत पांच वर्ष से पैसा नहीं मिला है. वहीं, नये ठेकेदार का पैसा भी साल भर से रुका है. उधर, चावल के ट्रांसपोर्टेशन व मजदूरी मद का भुगतान लगातार हो रहा है. इसलिए ठेकेदार सिर्फ नमक का काम नहीं कर रहे हैं. चीनी मद में भी यही शिकायत बतायी जा रही है. इधर, नमक के खराब होने से गोदाम प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों का सिर दर्द बढ़ रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले कडरू गोदाम में करीब 836 क्विंटल चावल व 261 क्विंटल गेहूं अधिकतम 11 वर्षों से रखे-रखे सड़ कर बर्बाद हो चुके हैं.