कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मोहम्मद फारूक, प्रवक्ता नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, अकिलुर्रहमान, मोहम्मद इकबाल, अतीकुर्रहमान, मंजुर हबीबी समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं, मेले में आये लोगों ने खाने-पीने के अलावा झूला झूलने से लेकर खरीदारी तक का आनंद उठाया. वहीं, महिलाअों ने मेहंदी रचायी अौर मीना बाजार में खरीदारी का आनंद लिया. रविवार को मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप दिन के 12 बजे चादरपोशी करेंगे.
Advertisement
चादरपोशी के लिए उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़, राज्य की तरक्की के लिए दुआ मांगी
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन शनिवार को सुबह से ही चादरपोशी के लिए लोग आने लगे थे. देर शाम तक अकीदतमंद आते रहे. चादरपोशी के बाद सबकी तरक्की के लिए दुआ मांगी गयी. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बाबा के दरबार में आकर चादरपोशी की. उन्होंने राज्य […]
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन शनिवार को सुबह से ही चादरपोशी के लिए लोग आने लगे थे. देर शाम तक अकीदतमंद आते रहे. चादरपोशी के बाद सबकी तरक्की के लिए दुआ मांगी गयी. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बाबा के दरबार में आकर चादरपोशी की. उन्होंने राज्य की तरक्की व लोगों की खुशहाली के लिए दुआ की. उनके साथ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष एम कुरैशी, राजीव रंजन मिश्रा, तौफिक, दरगाह कमेटी के महासचिव मोहम्मद फारुख और इकबाल राइन सहित अन्य शामिल थे. झामुमो नेत्री महुआ मांझी ने भी चादर चढ़ायी.
कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मोहम्मद फारूक, प्रवक्ता नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, अकिलुर्रहमान, मोहम्मद इकबाल, अतीकुर्रहमान, मंजुर हबीबी समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं, मेले में आये लोगों ने खाने-पीने के अलावा झूला झूलने से लेकर खरीदारी तक का आनंद उठाया. वहीं, महिलाअों ने मेहंदी रचायी अौर मीना बाजार में खरीदारी का आनंद लिया. रविवार को मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप दिन के 12 बजे चादरपोशी करेंगे.
आज मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को चादरपोशी करेंगे व कव्वाली मंच का उदघाटन करेंगे. दिन के 10 बजे जैप वन की अोर से पूरे सैनिक सम्मान के साथ बाबा को सलामी पेश करते हुए चादरपोशी की जायेगी अौर सबकी खुशहाली के लिए दुआ की जायेगी.
रात नौ बजे से कव्वाली का मुकाबला होगा : रविवार शाम चार बजे महासचिव फारुख के घर से शाही संदल व चादर निकाली जायेगी. इससे पूर्व वहां चांद कादरी और जुनैद सुल्तानी की ओर से बाबा की शान में चादर पेश की जायेगी़. चांद कादरी व जुनैद सुल्तानी के बीच रविवार को रात नौ बजे से कव्वाली का मुकाबला होगा. इस दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement