अवर विद्यालय निरीक्षक रांची-2 रामाशीष पंडित और प्रखंड संकुल शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नाथ चौधरी की टीम ने स्कूल जाकर पूरे प्रकरण की जांच की. दोनों ने पीड़ित छात्र, प्राचार्य, शिक्षक और अभिभावकों की राय ली. पीड़ित छात्र और प्राचार्य ने अपनी बातें जांच टीम को लिखित रूप में दी. विद्यालय के प्राचार्य जैकब थॉमस ने अपने बयान में बताया कि छात्र के साथ किसी तरह की सख्ती नहीं बरती गयी है.
कमोबेश यही जवाब शिक्षकों ने भी दी. पीड़ित छात्र के दोस्तों से भी जांच दल ने बातचीत की. बातचीत के बाद यह पक्ष भी आया कि अंग्रेजी सीखने के लिए विद्यालय में कार्ड प्रणाली का उपयोग होता है. अंग्रेजी को बढ़ावा देने के लिए यह एक खेल के रूप में खेला जाता है, जिसे उस दिन बच्चे खेल रहे थे. पीड़ित छात्र ने भी अपने ऊपर हुई प्रताड़ना से इनकार कर दिया. इस रिपोर्ट को जिला शिक्षा अधिकारी अपनी रिपोर्ट के साथ विभागीय मंत्री को भेज देंगे.