उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी स्कूलों को अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि सेंट्रल एकेडमी कांके में हिंदी में बातचीत करने पर विद्यार्थी को तख्ती लेकर सभी क्लास में घुमाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बुधवार को अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल भी शिक्षा मंत्री से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से विद्यालय पर कार्रवाई की मांग की.
हमलोगों को कोई शिकायत नहीं है. जिस बच्चे को मंगलवार को स्कूल परिसर में दंडित किया गया था, उसके अभिभावक को भी बुलाया गया था. विद्यालय के निदेशक ने प्राचार्य जैकब थॉमस से आग्रह किया कि वे बच्चों को किसी भी तरह की सजा नहीं देने का आदेश जारी करें. इसके लिए लिखित आदेश भी प्राचार्य को दिया गया. डॉ हरीश ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गयी है कि वे भविष्य में बच्चों को मानसिक और शारीरिक दंड न दें. इससे बच्चों की मन:स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय पर सहयोग करने की अपील भी की.