21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर का चेंबर ने किया विरोध

िरंग रोड के किनारे बसाने की दी सलाह रांची : झारखंड चेंबर ने पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने को अनुचित बताया है. चेंबर के महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने चार-पांच साल पहले 105 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की योजना बनायी थी. किसी कारणवश यह काम नहीं […]

िरंग रोड के किनारे बसाने की दी सलाह
रांची : झारखंड चेंबर ने पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने को अनुचित बताया है. चेंबर के महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने चार-पांच साल पहले 105 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की योजना बनायी थी. किसी कारणवश यह काम नहीं हो सका. राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर जरूरी है, लेकिन यह 35 एकड़ में नहीं होगा. पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाना कहीं से भी उचित नहीं है. रातू रोड, पंडरा और पिस्का मोड़ व्यस्त इलाका है.
ट्रांसपोर्ट नगर बन जाने से यातायात की समस्या और भयावह हो जायेगी. सरकार ट्रांसपोर्ट नगर को रिंग रोड में बसाने पर विचार करे. पंडरा बाजार में रोजाना करोड़ों का व्यापार होता है. ऐसे व्यापार को अधिकारियों की सलाह पर क्यों उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बसे-बसाये व्यापारियों को उजाड़ना कहीं से भी उचित नहीं है. अधिकारी मुख्यमंत्री को क्या फीडबैक दे रहे हैं, यह भी चिंतनीय है.
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी किया विरोध
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा, ट्रांसपोर्ट नगर बसाये जाने के लिए 35 एकड़ भूमि बहुत कम है. राजधानी होने के कारण लगभग सभी कंपनियों के डिपो हैं.
माल को गोदाम से लाने और ट्रकों में लादने के लिए कम से कम 40,000 स्क्वायर फीट जगह चाहिए. इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट कार्यालय के लिए 50,000 स्क्वायर फीट जमीन चाहिए. 1,000 भारी मालवाहक, 500 लघु भार वाहन, 500 टेंपो, 200 रिक्शा ठेला खड़े होने की जगह की भी आवश्यकता होगी. पंडरा बाजार के व्यापारी प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने की योजना पूरी तरह से अव्यावहारिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें